17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: आज आधी रात से शुरू होगा आइआइटी-आइएसएम का कैंपस प्लेसमेंट सीजन

Dhanbad News: आइआइटी-आइएसएम में इस वर्ष का कैंपस प्लेसमेंट सीजन आज रात 12 बजे से औपचारिक रूप से शुरू हो रहा है. जीरो-डे के मौके पर 30 से अधिक शीर्ष राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से इंटरव्यू लेने के लिए संस्थान में उपस्थित रहेंगी. करियर एंड डेवलपमेंट सेंटर का लक्ष्य है कि सिर्फ जीरो डे पर ही 200 से अधिक छात्रों को नौकरी दिलाई जाए.

जीरो डे पर आने वाली कंपनियों की सूची बेहद प्रभावशाली है. इसमें माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, एक्सॉन मोबिल, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, गो डिजिट, रिलायंस पेट्रो, अरिस्ता नेटवर्क्स, फ्लिपकार्ट, एचपीसीएल, ओएनजीसी, फ्यूचर फर्स्ट, फोनपे, पेटीएम, एसएलबी, एकेंचर इंडिया और एकेंचर जापान जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों की मौजूदगी से छात्रों में उत्साह और उम्मीद दोनों चरम पर है.पिछले वर्ष जीरो डे पर 31 कंपनियों ने 164 छात्रों को जॉब ऑफर किये थे. वहीं पहले दो दिनों के भीतर कुल 270 विद्यार्थियों का चयन हुआ था. इस बार संस्थान पहले तीन दिनों में कम-से-कम 500 ऑफर हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, जो पिछली उपलब्धियों को देखते हुए एक बड़ी छलांग हो सकती है.

180 छात्रों को पहले ही मिल चुका है पीपीओ

कैंपस प्लेसमेंट शुरू होने से पहले ही संस्थान के लगभग 180 विद्यार्थियों 30 से अधिक कंपनियों से प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है. पिछले वर्ष यह संख्या 242 थी. इन छात्रों को अभी तक इस वर्ष कंपनियों ने 14 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक के पैकेज की पेशकश की है. पिछले वर्ष कुल 1132 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के जरिए नौकरी मिली थी. सर्वाधिक पैकेज 1.2 करोड़ रुपये का और न्यूनतम छह लाख रुपये का था. संस्थान में औसत पैकेज 17.53 लाख रुपये रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel