25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : कैसे बनेगा बच्चों का भविष्य, तोपचांची प्रखंड के मध्य विद्यालयों में संस्कृत व अंग्रेजी का एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं

Dhanbad News : कैसे बनेगा बच्चों का भविष्य, तोपचांची प्रखंड के मध्य विद्यालयों में संस्कृत व अंग्रेजी का एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं

Dhanbad News : तोपचांची प्रखंड के मध्य विद्यालयों में कुल 4045 विद्यार्थी नामांकित हैं. शिक्षकों की कमी है. संस्कृत तथा अंग्रेजी पढ़ाई भगवान भरोसे हो रही है. जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 56 मध्य विद्यालय हैं. उनमें कक्षा छह में 1809, कक्षा सात में 1988 तथा कक्षा आठ में 2048 विद्यार्थी नामांकित हैं. लेकिन पूरे प्रखंड में विद्यार्थियों को अंग्रेजी तथा संस्कृत पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है. विद्यालय के अन्य शिक्षक अपने अनुभव या किसी दूसरे पुस्तक का सहारा लेकर विद्यार्थियों को संस्कृत तथा अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं. मध्य विद्यालय के लिए 2015 में भाषा, विज्ञान तथा कला विषय के शिक्षकों की बहाली हुई थी. उनमें अंग्रेजी तथा संस्कृत के शिक्षकों का पदस्थापन तोपचांची प्रखंड में नहीं किया गया था. गुनघसा के विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है. हमलोग गाइड के सहारे संस्कृत की पढ़ाई करते हैं. खेसमी गांव के विद्यार्थियों ने बताया कि हिंदी पढ़ाने वाली मैडम ही संस्कृत पढ़ाती है. चैता गांव के विद्यार्थियों ने बताया कि सभी शिक्षक सभी विषय पढ़ाते हैं.

क्या कहता है शिक्षक संघ

भाषा में हिंदी तथा उर्दू के शिक्षक हैं. अंग्रेजी तथा संस्कृत के शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है. दूसरे विषय के शिक्षक अनुभव के आधार पर अंग्रेजी तथा संस्कृत पढ़ाते है.

राकेश लाल,

प्रखंड अध्यक्ष तोपचांची-एक, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ

बीइइओ ने कहा

मध्य विद्यालयों में भाषा शिक्षक की बहाली होती है. भाषा के शिक्षक को ही अंग्रेजी और संस्कृत पढ़ाना पड़ता है.

विनोद प्रसाद मोदी,

बीइइओ, तोपचांची-एक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें