धनबाद.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया की रोमांचक जीत दर्ज पर धनबाद के क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर लोग रात में ही गली-मुहल्लों और चौक-चौराहों पर जुटे और जीत की खुशी में एक साथ होली-दिवाली मनायी. इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गयी.कहीं प्रोजेक्टर लगाकर तो किसी ने परिवार के साथ देखा मैच
रविवार काे लोगों ने अपने-अपने तरीके से इस फाइनल मैच का आनंद लिया. कई लोग अपने परिवार के साथ घर में बैठकर मैच का लुत्फ उठा रहे थे तो कई मुहल्लाें और कॉलोनियों में प्रोजेक्टर लगाकर लोगों ने सबके साथ मैच का आनंद उठाया. हर चौके-छक्के पर पटाखे फुट रहे थे. भारतीय टीम की जीत के साथ ही पूरे शहर में पटाखाें की आवाज आने लगी. सभी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दे रहे थे. वहीं गोल्फ ग्राउंड में मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप की ओर से क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास व्यवस्था की गई थी. यहां प्रोजेक्टर पर लाइव मैच प्रसारण किया गया. क्रिकेट प्रेमियों को भी इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया. पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी यहां सबके साथ मैच का आनंद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है