Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र के हाटतल्ला रोपवे के पास शुक्रवार को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सुदामडीह न्यू माइनस निवासी उत्तम सुपकार व उनकी बेटी श्रेया कुमारी के हाथ से 50 हजार रुपये झपट कर फरार हो गये. पिता-पुत्री द्वारा शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग जुटे, तब तक अपराधी भाग चुके थे. सूचना मिलते ही सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं.
दोनों अपराधी सीसीटीवी फुटेज में कैद
: इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक उत्तम सुपकार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह अपनी मोपेड (बीआर 17 ई 9647) से डिगवाडीह एसबीआइ शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी कर अपनी पुत्री का इंतजार कर रहे थे. पुत्री श्रेया के पहुंचते ही उसे लेकर मोपेड से सुदामडीह न्यू माइनस अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में हाटतल्ला के पास बाइक पर सवार दो अपराधी, जो हेलमेट पहने थे. पीछे बैठा युवक काले रंग की टी-शर्ट व पेंट पहने था, पहुंचा और बेटी श्रेया के हाथ से कैरी बैग छीन कर फरार हो गये. झटका लगने से श्रेया के हाथ में चोट लगी है. पाथरडीह अजमेरा के एक जेनरल स्टोर के सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर सवार दोनों अपराधी कैद हो गये हैं. दोनों बाइक (जेएच 50-7219) पर सवार थे. इस संबंध में सुदामडीह थानेदार राहुल कुमार सिंह ने बताया कि छिनतई की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द दोनों अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है