Heavy Rain in Dhanbad: मानसून के झारखंड में प्रवेश करने के साथ ही मंगलवार सुबह से ही रुक-रुककर बारिश होती रही. बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा है. झमाझम बारिश के कारण किसानों के चेहरों पर खुशी दिखी, तो शहर में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के कारण कई जगह पानी जमा हो जाने से लोगों को परेशानी हुई. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. बुधवार को अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिरकर 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.
24 घंटे में 76.2 मिलीमीटर हुई बारिश
पिछले 24 घंटे में धनबाद जिले में 76.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. एक जून से अब तक 127.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इस दौरान सामान्य वर्षापात 86.5 एमएम होनी चाहिए. इस तरह अब तक 47 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. 17 जून तक 51.3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी थी.
झारखंड में धनबद तीसरे स्थान पर
बारिश की बात करें, तो धनबाद जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है. लातेहार, रांची के बाद धनबाद में सबसे अधिक बारिश हुई है. लातेहार में सामान्य से 88 प्रतिशत अधिक, रांची में 55 प्रतिशित और धनबाद में सामान्य से 47 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
19 जून को ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें, तो जिले में 19 जून को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद भी बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. इनके मजबूत होने पर बारिश होती रहेगी.

पिछले साल से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी
जिले में पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 55.3 एमएम अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है. एक से 21 जून 2024 तक जिले में 72.2 एमएम बारिश हुई थी. इस बार अब तक 127.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. गोविंदपुर में 116.6 मिमी, मैथन में 107.4 मिमी, पुटकी में 78 मिमी, धनबाद में 72.2 मिमी और पंचेत में 64.2 एमएम बारिश हुई.
इसे भी पढ़ें
झारखंड में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, बीसीसीएल क्लर्क और सीएमपीएफ सेक्शन ऑफिसर गिरफ्तार
रघुवर दास ने पेसा नियमावली और सरना धर्म कोड पर हेमंत सोरेन को क्या लिखा?
नवा बाजार के अंचल अधिकारी शैलेश कुमार 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
हजारीबाग के इस गांव में एक साथ आ धमके 15 जंगली हाथी, फिर क्या-क्या हुआ, पढ़ें