Dhanbad News : गायत्री शक्ति पीठ बस्ताकोला में हनुमान जयंती पर शनिवार को सामूहिक गायत्री मंत्र से गायत्री महायज्ञ का आरंभ किया गया. उसके पश्चात प्रातः 6 बजे हनुमान जी का अभिषेक हुआ. तत्पश्चात तीन घंटे सुंदर कांड का पाठ किया गया. आरती के बाद पूर्णाहुति की गयी. सत्यनारायण कथा भी हुई. संध्या के समय दीप यज्ञ के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया.
ये लोग थे मौजूद
मौके पर मुख्य ट्रस्टी विभूति शरण सिंह, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, वरीय कार्यकर्ता हरेशचंद्र , ममता सिंह, लता जायसवाल, लता पराशर, उमा शर्मा, सीमा देवी, दुलारी देवी, रीमा देवी, उमेश शर्मा, पूनम देवी, उषा कुमारी, किरण कुमारी, शोभा देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है