22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : नराकास धनबाद की छमाही समीक्षा बैठक में बोले निदेशक- हिंदी हमारी संस्कृति का आधार

निर्णय लिया गया कि आगामी महीनों में हिंदी प्रतियोगिताओं व गतिविधियों का आयोजन कर कर्मचारियों को हिंदी प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.

बीसीसीएल के अध्यक्ष कार्यालय के तत्वावधान में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), धनबाद की छमाही समीक्षा बैठक सोमवार को कोयलानगर स्थित अन्नपूर्णा हॉल में हुई. अध्यक्षता बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया ने की. मौके पर सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल के प्रेषित शुभकामना संदेश को पढ़ा गया. निदेशक (एचआर) ने कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति का आधार है. बैठक में राजभाषा हिंदी के क्रियान्वयन की समीक्षा, दिसंबर 2024 और मार्च 2025 की तिमाही रिपोर्ट के आधार पर की गयी. निर्णय लिया गया कि आगामी महीनों में हिंदी प्रतियोगिताओं व गतिविधियों का आयोजन कर कर्मचारियों को हिंदी प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. बैठक में प्रबंधक (राजभाषा) बीसीसीएल उदयवीर सिंह को नराकास धनबाद का सचिव नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. साथ ही यह सहमति बनी कि अगले वित्तीय वर्ष की बैठकें डीवीसी और सेल द्वारा आयोजित की जायेगी. इस दौरान विभिन्न राजभाषा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. मौके पर संजीव कुमार सिंह (सीसीएसओ), सुमन प्रसाद सिंह (डीवीसी), उमा शंकर सिंह (सीएमपीडीआईएल), प्रदीप कुमार विश्वकर्मा (सीआइएसएफ), अमरनाथ (सिंफर) आदि उपस्थित थे. स्वागत भाषण कुमार मनोज (महाप्रबंधक, राजभाषा) व धन्यवाद ज्ञापन नफीस आलम (हिंदी अधिकारी, सीएमपीएफओ) और मंच संचालन उदयवीर सिंह (सचिव, नराकास) ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel