36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बैंक मोड़, पुराना बाजार समेत आधे शहर में 11 घंटे गुल रही बिजली, गर्मी से लोग परेशान

Dhanbad News : डीवीसी ने सुबह सात से लेकर शाम के छह बजे तक जोड़ाफाटक व गोधर पीएसएस की बंद रखी सप्लाई

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dhanbad News : गर्मी की दस्तक के साथ शहर में बिजली कटौती का दौर शुरू हो गया है. कभी ओवरलोड तो कभी मेंटेनेंस के लिए डीवीसी व जेबीवीएनएल की ओर से कटौती शुरू कर दी गयी है. शनिवार को डीवीसी ने अपने विभिन्न ग्रिड सबस्टेशनों में मेंटेनेंस कार्य किया. इसके लिए डीवीसी ने जेबीवीएनएल के जोड़ाफाटक रोड व गोधर स्थित सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई लगभग 11 घंटे तक बंद रखी. बैंक मोड़, पुराना बाजार समेत आधे शहर में सुबह सात बजे से लेकर शाम के छह बजे तक बिजली गुल रही. ऐसे में इन सबस्टेशन से संबंधित इलाकों में रहने वाले लोग दिन भर गरमी से परेशान रहे. शाम को छह बजे बिजली आने के बाद भी ओवरलोड की समस्या बनी रही. देर रात तक बिजली की आंख-मिचौनी जारी रही.

इन इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता रहे परेशान :

जोड़ाफाटक रोड सबस्टेशन व गोधर सबस्टेशन से बिजली सप्लाई बंद होने से बैंक मोड़, पुराना बाजार, मनईटांड़, कुम्हारपट्टी, दुहाटांड़, पथराकुल्ही, बरमसिया, मटकुरिया, जोड़ाफाटक, झरिया रोड, अशोक नगर, नया बाजार, वासेपुर, कबाड़ीपट्टी, शास्त्री नगर के अलावा गोधर, केंदुआ, करकेंद समेत अन्य इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता बुरी तरह प्रभावित हुए.

रोटेशन पर बिजली सप्लाई व्यवस्था हुई फेल :

जोड़ाफाटक रोड व गोधर सबस्टेशन से बिजली सप्लाई बंद होने की घोषणा पूर्व में ही कर दी गयी थी. ऐसे में जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने दूसरे स्रोत से प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर बिजली सप्लाई करने का दावा किया था. सुबह सात बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक कुछ इलाकों में रोटेशन पर आधे-आधे घंटे के लिए बिजली सप्लाई की गयी. बाद में ओवरलोड के कारण व्यवस्था फेल हो गयी. लाइन ट्रिप होने की समस्या उत्पन्न होने से रोटेशन पर सप्लाई की व्यवस्था को रोक दी गयी. शहर के प्रमुख बाजारों में शाम तक कुछ देर के लिए बिजली सप्लाई की गयी.

घरों का इनवर्टर हुआ फेल :

घंटों बिजली कटौती के कारण लोगों के घरों का इनवर्टर भी फेल हो गया. इससे गर्मी में लोगों को गंभीर संकट का सामना करना पड़ा. सुबह सात बजे बिजली कटौती के कारण कई इलाकों में रहने वाले लोग पानी का मोटर नहीं चला सके. ऐसे में बिजली के साथ लोगों को पानी का संकट का सामना भी करना पड़ा. कई उपभोक्ताओं ने कटौती की सूचना नहीं होने का आरोप लगाया. उपभोक्ताओं ने कहा कि कटौती की सूचना एक दिन पूर्व देनी चाहिए थी. जबकि, जेबीवीएनएल की ओर से ऐसा नहीं किया गया. अखबारों के माध्यम से कटौती की सूचना तो जरूर दी गयी. जब तक अखबार घरों तक पहुंचा, तब तक बिजली काट दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel