Jio Rs 450 Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर रिचार्ज प्लान्स लाती रहती है. ऐसे में अगर आपके फोन में भी जियो का सिम है तो कंपनी ने 450 रुपये का एक नया फेस्टिव प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को ज्यादा दिनों की वैलिडिटी, डेली डेटा और कुछ डिजिटल सब्सक्रिप्शन भी साथ में मिलते हैं. कंपनी ने इस प्लान को त्योहारों के मौके पर खास फायदे देने के लिए पेश किया है, जो आम रिचार्ज प्लान से बेहतर माना जा रहा है. आइए आपको इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में डिटेल में बताते हैं.
Jio का ₹450 रुपये वाला प्लान
जियो का ये फेस्टिव प्लान 36 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें हर दिन 2GB फास्ट इंटरनेट मिलता है, यानी कुल मिलाकर करीब 72GB डेटा आपको इस प्लान में मिलेंगे. अगर दिन का डेटा खत्म हो जाता है तो नेट चलता तो रहेगा, लेकिन स्पीड काफी कम यानी 64 Kbps हो जाएगी. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. जिन लोगों के पास 5G मोबाइल है और उनके इलाके में 5G नेटवर्क उपलब्ध है, उन्हें जियो के True 5G के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा भी इस्तेमाल करने को मिलेगा.

फ्री मिलेगा डिजिटल सब्सक्रिप्शन
फेस्टिव ऑफर के तहत Jio अपने प्लान के साथ कुछ डिजिटल सब्सक्रिप्शन फ्री दे रहा है. इसमें 50GB फ्री स्टोरेज वाला JioAICloud और 3 महीने का JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन शामिल है, जो कुछ शर्तों और रिचार्ज जारी रहने पर मिलेगा. इसके अलावा कई Jio प्रीपेड पैक में JioTV पहले से ही फ्री दिया जाता है.
Google Gemini Pro और JioHome का भी फायदा
18 साल या उससे ज्यादा उम्र के यूजर्स को Google Gemini Pro का 18 महीने का फ्री प्लान मिलेगा. कंपनी के मुताबिक इसकी कीमत करीब 35,100 रुपये है. लेकिन यह फायदा तभी मिलेगा जब यूजर पूरे ऑफर पीरियड के दौरान Jio का 349 रुपये या उससे ऊपर वाला अनलिमिटेड 5G प्लान लगातार एक्टिव रखेंगे.
ये ऑफर JioHome ब्रॉडबैंड वालों के लिए भी है, जिसमें नए कनेक्शन पर 2 महीने का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है. वहीं Jio ने अपनी शर्तों में बताया है कि अगर कोई Jio Family Matching Number फैमिली ग्रुप से बाहर निकलना चाहता है, तो उसे 450 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करना होगा.
यह भी पढ़ें: Jio का जबरदस्त प्लान, अब सिर्फ 319 रुपये में पूरे महीने चलेगा रिचार्ज, साथ में कॉलिंग-डेटा का भी मिलेगा फायदा

