Jio Recharge Plan: रिलयांस जियो भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनी है और लगभग करोड़ों यूजर्स जियो सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कंपनी भी अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें कई सारे प्लान्स ऑफर करती है, जो बजट में उनके जरूरतों को पूरा कर दें. कंपनी के पोर्टफोलियो में मंथली से लेकर एनुअल तक कई प्लान्स लिस्टेड हैं. वहीं, कई यूजर्स ऐसे हैं, जो अपने नंबर को एक्टिव रखने और सिर्फ कॉलिंग की सुविधा के लिए रिचार्ज करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस तरह के प्लान की तलाश में हैं, तो फिर आपके लिए हम लेकर हैं जियो का एक ऐसा सस्ता प्लान, जिसमें आपको पूरे महीने भर की वैलिडिटी मिलेगी. साथ में कई सारे फायदे भी.
Jio का पूरे महीने वाला प्लान
जियो अपने यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ-साथ अब पूरे महीने भर चलने वाले प्लान्स भी ऑफर करने लगा है. यानी कि पूरा एक महीना आपका नंबर एक्टिव रहेगा. इस प्लान की कीमत कंपनी ने 319 रुपये रखी है. जियो के इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली फ्री 100 SMS का फायदा मिलेगा. वहीं, डेटा कि बात करें तो इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा भी दे रही है. इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स फ्री में Jio TV और 50GB JioAICloud स्टोरेज का फायदा भी उठा सकते हैं.

किसके लिए बेस्ट है ये प्लान?
जियो का ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं पड़ती. यानी कि जिन्हें बस कॉलिंग और काम-चलाऊ डेटा की सुविधा चाहिए, वो इस प्लान को ले सकते हैं. इसके अलावा ऐसे यूजर्स भी इस प्लान को ले सकते हैं, जो अपना नंबर कम बजट में एक्टिव रखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Jio के इस पोस्टपेड प्लान में 4 SIM रहेंगे एक्टिव, कॉलिंग-डेटा से लेकर Netflix-Prime और AI सब मिलेगा फ्री
यह भी पढ़ें: Jio का पैसा वसूल प्लान, एक रिचार्ज में मिलेगा Amazon Prime सहित 12 OTT फ्री, साथ में कॉलिंग-डेटा भी

