Dhanbad News : शुक्रवार को टुंडी प्लस टू हाइस्कूल सभागार में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव महतो ने कहा कि आठवीं वर्ग की छात्राओं का, जिसकी उम्र 18 वर्ष तक है, उनका सावित्री बाई फुले का आवेदन अब विद्यालय में जमा किया जायेगा. उसको ई विद्या वाहिनी के पोर्टल में समस्त डाटा अपलोड कर लड़कियों को योजना का लाभ दिलाना है. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गयी. मौके पर मनोज कुम्भकार, हरिमोहन मुखर्जी, गौतम दास, उमेश दास, एहतेशाम अहमद, सुमित दत्ता, खालिद अहमद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

