धनबाद.
कोयलांचल में विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये. इस अवसर पर गुरुओं की चरण वंदना कर उन्हें नमन किया गया. वहीं भजन कीर्तन कर प्रसाद वितरण किया गया. दी आर्ट ऑफ लिविंग, धनबाद की ओर से राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर में गुरु पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ओंकार जाप व गणेश भजन से की गयी. आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक रवि शंकर की पूजा कर पादुका पूजन किया गया. वहीं साधकों ने फूल मून मेडिटेशन किया. आयोजन में मयंक सिंह, सोनाली सिंह, अनुप्रिया गुप्ता, आकाश सिंह, सोनी कुमारी, बिनोद तुलस्यान, सुतापा मंडल, सृष्टि अग्रवाल, अरुमिका घोष, रंजिता प्रसाद, नीतीश अग्रवाल, अपर्णा दास अनिल बरनवाल, गौरी शंकर आदि सक्रिय रहे.सर्वेश्वरी आश्रम में पूजा-अर्चना व ध्वजारोहण
सर्वेश्वरी आश्रम जयप्रकाश नगर में भक्तों ने सरकार बाबा व गुरपद बाबा की पूजा अर्चना की. यहां सर्वेश्वरी ध्वजारोहण किया गया. पाठ के बाद भक्तों के बीच सूक्ष्म प्रसाद का वितरण किया गया. साधकों ने मंदिर की परिक्रमा की. उसके बाद सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया. शाम को भजन-कीर्तन किया गया.कोयला नगर मां तारा मंदिर में मंगला आरती
जनकल्याण मातृ सेवाश्रम संघ की ओर से कोयला नगर मां तारा मंदिर में मंगला आरती के साथ पूजा अर्चना की गयी. यहां सत्य नारायण स्वामी व गुरु पूजन किया गया. आरती व हवन पूर्णाहुति के बाद भक्तों के बीच भोग वितरण हुआ. शाम को बच्चों ने संगीतमय प्रस्तुति दी. संघ के संस्थापक गुरु सुदीन मित्रा एवं अन्य ने गुरुओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किये. संघ के सचिव अच्युतानंद ने गुरुओं के प्रति आभार जताया. मौके पर संघ के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.रामकृष्ण विवेकानंद सोसायटी में रंगारंग कार्यक्रम
रामकृष्ण विवेकानंद सोसायटी बैंक मोड़ में मंगला आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. भक्तों ने गुरुदेव के चरणों में भक्ति समर्पित की. सोसायटी के अध्यक्ष डॉ गोपाल चटर्जी एवं सचिव सुजीत चंद्र मल्लिक के नेतृत्व में पूजा की गयी. डॉ सुजाता चटर्जी के मार्गदर्शन में कलाकारों ने मोहक प्रस्तुति दी. मौके पर मानस चक्रवर्ती, राजेश राय, बादल सरकार, श्यामल सेन, नदिया नंदन घोष, चंदन मैत्रा, सुजय नियोगी, बापी विश्वास, सिद्धार्थ बनर्जी, अभिजीत राय, तुलसी कांत चौधरी, श्याम बनर्जी, अनुश्री बनर्जी, आमल मुखर्जी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है