Dhanbad News: सिंदरी के गोशाला दुर्गा मंदिर परिसर से झरिया श्याम धाम तक शुक्रवार को भव्य निसान यात्रा निकाली गयी. पुजारी रामचंद्र जी ने श्री श्याम निसान का पूजन कराया. यजमान राजेश अग्रवाल व उनकी पत्नी सुनैना अग्रवाल ने पहला निसान उठाया. श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में निसान लेकर गोशाला से जयकारे लगाते हुए झरिया श्याम धाम रवाना हुए. यात्रा में शामिल श्याम भक्तों के लिए जलपान फलाहार की व्यवस्था की गयीथी. भक्तों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सफल बनाने में श्री श्याम सेवा समिति के रामनिवास अग्रवाल, सुभाष गोयल, राजेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, रमेश शर्मा, प्रदीप कारीवाल, अशोक गोयल, मंजू देवी, सीमा अग्रवाल, कुसुम गोयल, नीलम गोयल, किरण कारीवाल, रेशमी अग्रवाल आदि सक्रिय थे.
श्याम धाम में 111 निसान अर्पित
श्याम भक्त गोशाला के पदयात्रा करते हुए झरिया श्याम धाम पहुंचे. झरिया लाल बाजार स्थित श्याम धाम में 111 निसान अर्पित किये. मौके पर समिति के प्रकाश अग्रवाल, अशोक गोयल आतिश गर्ग, मेघराज गुप्ता, अशोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, कुणाल,करण चौहान, शैलेश गोयल,पिनटु अग्रवाल, राजेश गोयल सहित काफी संख्या में श्याम भक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है