संवाददाता, धनबाद
धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ व जिला खेलकूद विभाग की ओर से मेगास्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय मेजर ध्यानचंद मेमोरियल गोल्ड कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के पहले दिन पूमसे इवेंट हुआ.खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. सीनियर बालिका वर्ग में कुमारी ने स्वर्ण, शगुन कुमारी ने रजत और वृत्ति पांडेय ने कांस्य पदक जीता. वहीं सीनियर बालक वर्ग में राय ने स्वर्ण और विवेक कुमार ने रजत पदक जीता. युगल पूमसे में प्रियंका कुमारी व हिमाद्री पांडे की जोड़ी ने स्वर्ण, शगुन कुमारी व सागर राय ने रजत पदक जीता. समूह पूमसे सीनियर बालिका वर्ग में कुमारी, वैष्णवी पांडेय और शगुन कुमारी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता. प्रतियोगिता में व्यक्तिगत पूमसे कैडेट बालिका वर्ग में शिवाक्षी सिंह ने स्वर्ण व वान्या सिंह ने रजत पदक जीता. वहीं सब-जूनियर बालक वर्ग में सिंह ने स्वर्ण, रनबीर सिंह ने रजत और रघुवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता. निर्णायक मंडल में महासचिव आचार्य कमलेश कुमार पांडेय, हिमाद्री पांडेय, नारायण सिंह और अविनाश कुमार सिंह थे. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा, पर्यटन विशेषज्ञ संतोष पटेल, जिला खेल समन्वयक रिंकू कुमारी, ग्लोबल किड्स के निदेशक संदीप सिंह आदि थे. जिला संघ के महासचिव आचार्य कमलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को क्योरुगी फाइटिंग प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता के लिए अब तक 100 खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

