20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : दुर्घटना में युवती की मौत, आक्रोशितों ने सात घंटे किया जीटी रोड जाम

सिलाई का प्रशिक्षण लेकर घर लौट रही थी युवती, जीटी रोड साहिबगंज मोड़ के समीप मनबढ़ू वाहन चालक ने कुचला

गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड साहिबगंज मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे हुई दुर्घटना में मुस्कान परवीन नामक 19 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. इस घटना से आक्रोशित नागरिकों ने एनएचएआई के खिलाफ जीटी रोड जाम कर दिया. सड़क जाम दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक रहा. इससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गयी. जीटी रोड का दिल्ली लेन और कोलकाता लेन तथा साहिबगंज रोड में वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

कैसे हुई घटना :

मुस्कान गोविंदपुर बाजार से सिलाई का प्रशिक्षण लेकर वापस फकीरडीह लौट रही थी.इस दौरान सड़क पार करने के क्रम में टाटा मैजिक (जेएच 10 सीजे 2429) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आर्थिक सहायता देने के बाद थोड़ी देर के लिए माने लोग, शव पहुंचते ही फिर किया जाम : दुर्घटना में मुस्कान की मौत की खबर सुनकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी जहीर आलम, अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे, पुलिस इंस्पेक्टर रूस्तम अली दलबल के साथ पहुंचे. अधिकारियों ने सड़क जाम हटाने का काफी प्रयास किया, परंतु ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े थे. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने तथा दुर्गापुर के परियोजना निदेशक के पहुंचने के बाद ही जाम हटाया जायेगा. इसके बाद सीओ ने भीड़ के समक्ष प्रोजेक्ट डायरेक्टर से फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि जीटी रोड पर सुरक्षा के सभी उपाय किये जायेंगे. ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाया जायेगा. सुभाष चौक को खोला जाएगा. अवैध ठाकुरबारी कट को बंद किया जायेगा. मृतक के परिवार को सीओ ने 10 हजार रुपये, थाना प्रभारी ने 10 हजार हजार, बीडीओ ने पांच हजार रुपये, अनवर अंसारी ने 10 हजार रुपये और मो सलाउद्दीन ने 15 हजार की आर्थिक सहायता की. इसके बाद मो सलाउद्दीन, फिरोज, नवाब, जमशेद, मन्नान, आसिफ, फुरकान गुड्डू , टाइगर आदि की मदद से धीरे-धीरे जाम से वाहनों को निकाला जाने लगा, इसी बीच पोस्टमार्टम के बाद मुस्कान की लाश पहुंच गयी. इसके बाद लोगों ने फिर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद शाम करीब 7:00 बजे डीएसपी शंकर कामती, गोविंदपुर सर्किल इंस्पेक्टर सरस्वती कुमारी मिंज, बरवाअड्डा थानेदार सुनील कुमार रवि आदि पहुंचे. पुलिस लाइन से लाठी पार्टी मंगायी गयी इसके बाद सड़क जाम हटाया गया. रात साढ़े आठ बजे जाम खत्म हुआ.

अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी मुस्कान :

मुस्कान अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. कई वर्ष पूर्व उसकी मां का निधन हो गया था. पिता दूसरी शादी कर बाहर चले गये. मुस्कान अपने दादा मोइन खान के साथ रहती थी. मोइन खान वाहन मिस्त्री व चालक है. एक महीने पूर्व हुई दुर्घटना में उनका हाथ टूट गया है. उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है. मोइन मुस्कान की शादी की तैयारी कर रहे थे. इस बीच हादसे में उसकी जान चली गयी.

24 घंटे के अंदर खुलेगा सुभाष चौक क्रॉसिंग : डीएसपी

अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे व पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 24 घंटे के अंदर वैध सुभाष चौक क्रॉसिंग को खोल देगा तथा जानलेवा अवैध ठाकुरबारी क्रॉसिंग को बंद कर देगा. उन्होंने कहा कि इसी नवंबर माह में लगातार हुई दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत तथा कई के जख्मी होने के बाद प्राधिकरण इस इलाके में ट्रैफिक सिग्नल लाइट, साईंनेज समेत सुरक्षा के सभी ऐहतियाती उपाय बरतेगा. लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर विराम लगाने के लिए तमाम उपाय किये जायेंगे. पुलिस भी चौकस रहेगी. अब गोविंदपुर क्षेत्र में ऊपर बाजार, सुभाष चौक क्रॉसिंग तथा साहिबगंज मोड़ क्रॉसिंग होगा. इसके अलावा जितने भी अवैध क्रॉसिंग हैं, सभी को बंद कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध क्रॉसिंग से ही दुर्घटना हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें