Dhanbad News : बलियापुर.
चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से बलियापुर क्षेत्र में मिट्टी के कई घर ध्वस्त हो गये हैं. खारिकाबाद निवासी बाबूराम मरांडी का मिट्टी व एस्बेस्ट्स का घर शुक्रवार आधी रात को गिर जाने से मलबे में दब कर तीन बकरियां मर गयीं, वहीं बैलों को चोटें आयी हैं. भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने बताया कि शुक्रवार आधी रात को भारी बारिश से उनका मिट्टी का घर गिर जाने से अंदर बंधी तीन बकरियों की मलबे में दब कर मौत हो गयीं, वहीं तत्काल काफी मशक्कत कर कई बकरियां को बचा लिया गया. घर के अंदर बंधे चार बैलों को भी किसी तरह बचा लिया गया, किंतु बैलों को चोटें आयी हैं. इस घटना में परिवार को एक लाख से भी अधिक की क्षति हुई है. भुक्तभोगी बाबूराम मरांडी ने बलियापुर के सीओ मुरारी नायक को आवेदन देकर जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है. इधर, क्षेत्र के कुइयां बस्ती के नटवर प्रमाणिक का कच्चा घर भी बारिश में शुक्रवार की रात धंस गया. लगातार बारिश से ग्रामीण इलाके में घरों को हो रही क्षति को लेकर ग्रामीण सहमे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

