थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिहरपुर में वज्रपात से चार छात्र और एक शिक्षक झुलस गये. मंगलवार की सुबह बारिश हो रही थी. साफ-सफाई व प्रार्थना के बाद कक्षाएं चल रही थीं. इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ. घटना में बिजली का मेन स्विच खुलकर बाहर आ गया और पंखे में आग लग गयी. छात्र मनीष कुमार रजवार, छात्रा लक्ष्मी कुमारी, मुस्सरत परवीन, प्रियंका कुमारी व शिक्षक इमरान अंसारी झुलस गये. इनमें से कुछ की आंख में सूजन है. कुछ के हाथ जल गये. घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और घायलों को स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज के लिए ले गये. सभी लोग खतरे से बाहर हैं. प्रधानाध्यापक मनोज रवि ने घटना की सूचना विभाग को दे दी है.
स्कूलों में नहीं है तड़ित चालक यंत्र :
गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में तड़ित चालक यंत्र नहीं है. विभाग ने 10 वर्ष पूर्व कुछ स्कूलों में तड़ित चालक लगवाया था. इनमें से अधिकांश खराब हो गये हैं या चोरी हो गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है