जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक सोमवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई. इसमें जिले के कई निजी स्कूलों की ओर से आरटीइ के तहत मान्यता के लिए दिये गये आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया. आठ में से चार निजी विद्यालयों को आरटीई की मान्यता दी गयी है. चार निजी विद्यालयों के कागजात में कमी पायी गयी है. कागजात पूरे करने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. बैठक में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो के साथ ही अन्य विद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. सिंदरी विधायक ने गोविंदपुर और बलियापुर प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था को सदृढ़ करने के लिए बालिका मध्य विद्यालय के भवन निर्माण, पांडेबरवा में स्कूल भवन का स्थानांतरण और सभी विद्यालयों में शिक्षकों का पद सृजन करने और पदस्थापित करने की दिशा में निर्देश दिये.
इन विद्यालयों को मिली मान्यता :
डीवाइ पाटिल इंटरनेशनल स्कूल (धनबाद), केके पब्लिक स्कूल (गोविंदपुर), राॅयल पब्लिक स्कूल (निरसा) व हेरिटेज स्कूल (गोविंदपुर).इन विद्यालयों के कागजात में थी कमी :
फागु महतो हाइ स्कूल (बाघमारा), इलिट पब्लिक स्कूल (चिरकुंडा), गुरुकुल पब्लिक स्कूल (गोविंदपुर व दलुडीह, बाघमारा), राॅयल हाई स्कूल (जोड़ापोखर).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

