धनबाद.
धनबाद रेलमंडल में चलती ट्रेनों व स्टेशनों से लोगाें के मोबाइल चुराने वाले गिरोह का खुलासा बुधवार को आरपीएफ, जीआरपी व सीआइबी की संयुक्त कार्रवाई में हुआ. इस दौरान गिरोह के चार सदस्य पकड़े गये. उनके पास से नकद राशि, 11 मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुए हैं. उनकी कीमत लगभग तीन लाख 18 हजार 530 रुपये है. इस संबंध में राजकीय रेल थाना धनबाद मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गये आरोपियों में जमशेद अंसारी, सौफीक अंसारी उर्फ सोफी, समशेर अंसारी, सबीर अंसारी शामिल हैं. सभी जामताड़ा के नारायण निवासी हैं. वहीं भागाबांध निवासी रफीक अंसारी व जामताड़ा निवासी लालू अंसारी फरार है. उनकी तलाश की जा रही है.कैसे मिली सफलता
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त एवं रेल पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष सुरक्षा अभियान के तहत बुधवार को आरपीएफ, जीआरपी व सीआइबी की संयुक्त टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन के पूर्वी छोर पर एक संदिग्ध युवक जामताड़ा निवासी जमशेद अंसारी को पकड़ा. उसके पास से चोरी का स्मार्टफोन एवं 3530 नकद बरामद हुए. पूछताछ में मिली जानकारी व उसकी निशानदेही पर जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनमें दो मोबाइल चोर व एक रिसीवर शामिल हैं. इनके पास से चोरी के 10 और स्मार्टफोन, पुराने मोबाइल डिस्प्ले के छह टुकड़े बरामद हुए. आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मधुपुर से कोडरमा रेलखंड के बीच चलती ट्रेनों एवं स्टेशनों पर सो रहे यात्रियों से मोबाइल चुराये हैं.मोबाइल मालिक की पहचान की गयी
बरामद मोबाइल में से एक मोबाइल चेनारी रोहतास (बिहार) निवासी कृष्णा चंद्र पाण्डेय की है. वह ट्रेन संख्या 12307 हावड़ा- जोधपुर के कोच एस-4 में बर्थ संख्या 48 पर यात्रा कर रहे थे. अन्य मोबाइल मालिक की पहचान की जा रही है. संयुक्त गश्ती दल में आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, सीआइबी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, एसआइ आभाष चंद्र सिंह, एएसआई अभिमन्यु सिंह, जीवलाल राम, एचसी राकेश कुमार, सोनू कुमार पांडे, बबुलेश कुमार, सीटी संजीव तिवारी, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, सीआइबी के एएसआइ सुशील कुमार, शशिकांत तिवारी, एचसी फुलचंद महतो, ब्रजेश कुमार, सीटी विकास कुमार, जीआरपी के एएसआइ नंदलाल राम एवं एचसी लखन प्रसाद शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

