फोटो-ज्योति
– उपायुक्त ने किया उद्घाटन, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सभी सुविधाएं देने की घोषणा
पहले दिन विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
संवाददाता, धनबाद
शिक्षा विभाग व झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद की ओर से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार से चार दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. प्रतियोगिता 11 से 13 सितंबर तक होगी, जबकि 14 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया. उन्होंने कहा कि झारखंड की खेल प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की क्षमता रखती है. आने वाले सालों में सभी स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने का प्रयास होगा. उपायुक्त ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल को एक माह में सभी आवश्यक सुविधाएं देने की घोषणा की. वहीं राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वालों को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. मौके पर जिला शिक्षक अधीक्षक आयुष कुमार थे.
कई खेलों का हुआ आयोजन
पहले दिन कई खेलों का आयोजन किया गया.
चेस
अंडर-14 वर्ग में एमएस छाटाटांड़ के कृष्ण कुमार प्रथम, झरिया गुजराती हाई स्कूल के अंश कुमार द्वितीय और लोदना कोलियरी हाई स्कूल के अभिजीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-17 वर्ग में डीएवी प्लस टू, पाथरडीह के सोनू कुमार साव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 वर्ग में शिवाजी प्लस टू हाई स्कूल बेनगोड़िया, निरसा के सूर्यकांत तिवारी प्रथम रहे.तीरंदाजी
रिकर्व राउंड बो में अंडर-17 वर्ग में झरिया के प्रिंस कुमार शर्मा व अंडर-14 वर्ग में सुमित सिंह विजेता बने. इंडियन राउंड बो (30 मीटर) में बाघमारा के कुणाल कुमार महतो प्रथम रहे. अंडर-17 (40 मीटर) में धनबाद के बिमल सोरेन ने स्वर्ण पदक जीता. अंडर-19 (50 मीटर) वर्ग में धनबाद के शिवा हांसदा प्रथम, झरिया के संदीप कुमार महतो द्वितीय व धनबाद के सुमित कुमार गोराई तृतीय स्थान पर रहे.वॉलीबॉल
अंडर-17 ब्वॉयज वर्ग में धनबाद की टीम विजेता और झरिया उपविजेता बनी. अंडर-19 में तोपचांची की टीम विजेता व धनबाद की टीम उपविजेता बनी.रस्साकशी
में अंडर-14 वर्ग में गोविंदपुर की टीम विजेता व झरिया की टीम उपविजेता बनी. अंडर-17 वर्ग में बलियापुर विजेता व गोविंदपुर उपविजेता बनी. अंडर-19 वर्ग में गोविंदपुर की टीम विजेता व तोपचांची की टीम उपविजेता रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

