Dhanbad News: भूली ए अंबेडकर नगर स्थित सोहन विश्वकर्मा की फेब्रिकेशन दुकान में चोरों ने चदरा उखाड़ कर वेल्डिंग मशीन, ग्रेडिंग मशीन, ड्रिलिंग मशीन, स्लाई रिंच व फेब्रिकेशन के अन्य समान चुरा लिये. सोहन विश्वकर्मा के लिखित आवेदन पर भूली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन युवकों को अंबेडकर नगर व एक युवक को गोंदूडीह क्षेत्र के खड़काबाद से पकड़ कर पूछताछ कर रही. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान जब्त किया है. मामले में भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन पर मामला को दर्ज कर लिया गया. चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. इनमें बादल कुमार महतो, मनु कुमार, संजय कुमार व टप्पू कुमार हैं.
डर से एक युवक निगल लिया बोतल का ढक्कन
बताया जाता है कि हिरासत में लेने के बाद एक युवक ने डर कर बोतल का ढक्कन निगल लिया. उसे तत्काल एसएनएमएमसीएच पहुंचाया गया, जहां उसे उलटी करा कर ढक्कन निकाला गया. पुलिस चारों युवकों का मेडिकल कराने के बाद वापस थाना ले गयी. मेडिकल जांच के दौरान युवकों के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. उनका कहना है कि पैसे की मांग को लेकर पुलिस ने युवकों की पिटाई की. जिस व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है, उनसे युवकों की पुरानी रंजिश थी. वही ओपी प्रभारी अभिनव कुमार का कहना है कि युवकों के परिजन गलत आरोप लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

