Dhanbad news: एके राय स्मारक समिति सरायढेला की ओर से मार्क्सवादी चिंतक व मजदूर नेता पूर्व सांसद एके राय की मूर्ति बीसीसीएल केंद्रीय अस्पताल के द्वार के पास स्थापित करने के लिए रविवार को आधारशिला रखी गयी. शिलान्यास पूर्व विधायक व समिति के संरक्षक आनंद महतो ने किया. मौके पर आनंद महतो ने कहा कि एके राय एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचार थे. वह विचार मार्क्सवादी था, मानव समाज को मुक्ति वर्ग संघर्ष से ही मिलेगा. मुख्य अतिथि बगोदर के पूर्व विधायक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि एके राय का संघर्ष व जीवनी आगे के संघर्ष के लिए रोशनी दिखाने का काम करेगी. मार्क्सवाद के सिद्धांत पर संघर्ष करने वाले एके राय का जीवन शोषण विहीन समाज की स्थापना के लिए समर्पित था. विशिष्ट अतिथि बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने कहा कि आज की राजनीति में काफी भटकाव है, जो त्याग की भावना एके राय में थी, वह शायद दूसरे में नहीं. वह निस्वार्थ जनता की सेवा करते थे. पेंशन तक का त्याग कर दिया था. निरसा के विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि एके राय के संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाना होगा. सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि मजदूर और किसान आंदोलन के नायक एके राय के विचारों को जिंदा रखने के लिए सरकारी संस्थाओं में भी उनकी प्रतिमा और तस्वीर लगवानी होगी. कई अन्य वक्ताओं ने एके राय की तस्वीर विधानसभा में लगाने की मांग की. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरि प्रसाद पप्पू व संचालन आनंदमय पाल ने किया. सभा में झामुमो नेत्री नीलम मिश्रा, बलियापुर उपप्रमुख आशा देवी, सीटू जिला महामंत्री राम कृष्णा पासवान, काशीनाथ चटर्जी, अगम राम, गणेश चौरसिया, शिव बालक पासवान, भारत भूषण, गणपत महतो, विंदा पासवान, कार्तिक प्रसाद, भक्ति प्रसाद महतो, सबूर गोराईं, हिमांशु मंडल, सत्यनारायण कुमार, शेख रहीम, टुनटुन मुखर्जी, सम्राट चौधरी, आरपी महतो, अजय महतो, सुभाष चटर्जी, राणा चट्टराज, समीर गोस्वामी, गणेश महतो, सपन माजी, देवाशीष पांडे, शीतल दत्ता, सुनील कुमार महतो, कल्याण चक्रवर्ती, राजाराम रजक, काशीनाथ मंडल, आशीष कुमार सिंह, लाल मोहन महतो, लीलामय गोस्वामी, सुनील महतो, सपन महतो, फटीक मंडल, अप्पू मिश्रा, विजय पासवान, गोकुल चंद महतो, मांगा प्रसाद महतो, राम लाल, राजीव बोस, राजू प्रमाणिक, निरंजन महतो, देवीलाल महतो, तुलसी रवानी, अयूब अंसारी, शुकलाल महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

