13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पहले झामुमो कार्यकर्ता को धमकाया, फिर फोन पर विधायक को भी कहा अनाप-शनाप

Dhanbad News: पहले झामुमो कार्यकर्ता को धमकाया, फिर फोन पर विधायक को भी कहा अनाप-शनाप

एकलव्य मॉडल स्कूल टुंडी का मामला, किरानी को पुलिस ने लिया हिरासत में Dhanbad News: पश्चिमी टुंडी के बांदोजोर गांव के झामुमो कार्यकर्ता साहेबराम टुडू के साथ एकलव्य मॉडल स्कूल टुंडी के किरानी अंकित कुमार धक्का देकर गेट से बाहर निकालने की धमकी दी, अपशब्द भी कहा. इस पर उसने कहा कि वह झामुमो कार्यकर्ता है, तो किरानी और उग्र हो गये. इसी बीच साहेबराम ने विधायक मथुरा महतो को फोन लगाया और किरानी से कहा कि विधायकजी से बात कर लीजिए. लेकिन क्लर्क ने उन्हें भी फोन पर अनाप-शनाप कहा. विधायक तोपचांची में थे, कुछ ही देर में नवाटांड़ स्थित उक्त विद्यालय पहुंचे, तो उनके दर्जनों समर्थक भी पहुंच गये. प्राचार्य से बात की. झामुमो कार्यकर्ता काफी नाराज थे. सूचना पाकर मनियाडीह पुलिस भी पहुंची. माहौल को देखते हुए पुलिस ने किरानी को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार ने कहा है कि साहेबराम मुर्मू ने अपने से अभद्र व्यवहार करने और एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. जांचपोरांच कार्रवाई की जायेगा.

एडमिशन की जानकारी लेने पहुंचा था साहेब राम

साहेबराम ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि वह वह शुक्रवार एडमिशन के संबंध में जानकारी लेने पहुंचा था. किरानी अंकित कुमार से पूछने पर उसने असभ्य व्यवहार किया. गार्ड से धक्का दिलवा कर गेट से बाहर निकालने की धमकी दी. विधायक जी को भी फोन पर बहुत हल्के ढंग से लिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

क्या बोले विधायक

बहुत पहले से ही लोग उक्त किरानी की मिल रही थी. आज तो उस समय हद हो गयी, जब हमसे भी फोन पर उलझ गया. विद्यालय के किरानी की यदि जनप्रतिनिधि, राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ ऐसा व्यवहार रहे, तो आम जनता के साथ क्या होगा. उसकी बोली-चाली से जहां कार्यकर्ता दुखी हैं, वहीं मैं खुद आहत हूं.

मथुरा प्रसाद महतो, विधायक टुंडीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel