Dhanbad News : कतरास थाना क्षेत्र में दो जगहों पर शनिवार को अगलगी से हजारों का नुकसान हुआ है. पहली घटना कतरास के आनंद मोहल्ला में राजेन्द्र साव के आवास में शॉर्ट सर्किट के कारण घटी. उसमें घर में आग लग गयी. अगलगी में घर में रखे हजारों रुपये की सामग्री जल कर राख हो गयी. सूचना पर धनबाद से अग्निशमन वाहन पहुंचा. लेकिन तब-तक आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया था. लोगों ने किसी तरह से घर में रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना पर पुलिस ने भी पहुंच कर जानकारी ली.
मरम्मत हो रही बाइक में अचानक लगी आग
दूसरी तरफ कतरास थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड कतरास बाजार में एक बाइक में अचानक आग लग गयी. युवक बाइक लेकर कतरास कॉलेज आया था. बाइक खराब हो गई थी. वह बाइक ठीक कर रहा था, तभी अचानक आग लग गयी. पोस्ट ऑफिस गली के युवकों ने पानी से तत्काल आग को बुझाया, वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है