22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : हीरापुर मास्टरपाड़ा में पांच दिन से एक ही घर में जगह-जगह लग रही आग

कारणों का नहीं चल रहा पता, रात जागने को मजबूर हैं परिवार के लोग

हीरापुर के मास्टरपाड़ा में पिछले पांच दिन से लोग रहस्यमयी आग से परेशान है. यहां एक घर में बार-बार आग लगने की घटना हो रही है. घर में जगह-जगह आग लगने से लगभग पूरा सामान जल चुका है. आग की चपेट में आकर दीवारें काली हो चुकी है. घर में रखा प्लास्टिक, कपड़े, खिड़कियों के पर्दे आदि जल चुका है. पांच दिनों के बाद भी घर में आग लगने का सिलसिला जारी है. रहस्यमयी आग के कारण घर के लोग डरे और सहमे हुए हैं. एक जगह आग बुझायी जाती है. कुछ देर में दूसरे जगह लग जाती है. अब तक फायरब्रिगेड को एक बार भी सूचना नहीं दी गयी है. अचानक से बार-बार आग लगने से परिवार के सदस्य रातजगा को मजबूर हैं.

रहस्यमयी आग से बनर्जी निवास में रहने वाले दो परिवार परेशान :

हीरापुर के मास्टरपाड़ा स्थित बनर्जी निवास में रहस्मयी आग लगने की घटना घट रही है. दो तल के घर के ऊपरी हिस्से में मकान मालिक बबन बनर्जी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं. वहीं नीचले तल पर किरायेदार है. बबन बनर्जी ने बताया कि पांच दिन पूर्व किरायदार के घर से आग लगने का सिलसिला शुरू हुआ. किरायदार के घर में रखे छोटे-छोटे सामान में आग लगनी शुरू हुई. धीरे-धीरे किरायेदार के घर का काफी सामान रहस्यमयी तरीके से जल गया. विगत दो दिनों से उनके घर में आग लगने की घटना हो रही है.

रविवार को सुबह से लेकर रात के नौ बजे तक पांच बार लगी आग :

बबन बनर्जी की पत्नी सुषमिता ने बताया कि रविवार को भी घर में आग लगने का सिलसिला जारी रहा. सुबह सात बजे घर के पर्दे में अचानक से आग लग गयी. किसी तरह आग पर काबू पाया. इसके कुछ देर में किचन में प्लास्टिक के बारे में रखे मूढ़ी में आग लग गयी. दिन में बेड का गद्दा समेत अन्य सामान में आग लगी. रात नौ बजे तक कुल मिलाकर पांच बार धर के अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटना हुई.

घर के बाहर किया कपड़े व प्लास्टिक का सामान :

घटना में ज्यादातर कपड़े और प्लास्टिक के सामान में आग लगने की घटना हुई है. ऐसे में परिवार के लोगों ने अबतक आग से बचे कपड़े और प्लास्टिक का सारा सामान को घर से बाहर निकाल दिया है.

पहले जमीन होती है गर्म फिर लगती है आग :

गृहस्वामी बबन बनर्जी ने बताया कि आग लगने की घटना से पूर्व पहले जमीन गर्म होती है. फिर उस जगह पर रखे सामान में आग लगती है. बताया कि दो दिन पूर्व घर के जिस हिस्से में इनवर्टर और बैट्री रखी हुई थी. वहां की जमीन गर्म हुई. इसके बाद जोरदार आवाज के साथ बैट्री और इनवर्टर ब्लास्ट हो गया था. बाद में जिस-जिस स्थान पर जमीन गर्म होते पायी गयी. उसी हिस्से में रखे सामान में आग लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें