Dhanbad News : गोमो. हरिहरपुर थाना क्षेत्र के खेराबेड़ा निवासी जागेश्वर महतो ने अपने पुत्र रंजीत कुमार महतो का शव कुवैत से मंगवाने के लिए उपायुक्त से गुहार लगायी है. उन्होंने 60 लाख मुआवजा दिलवाने की भी मांग की है. इसको लेकर उन्होंने शनिवार उपायुक्त को आवेदन दिया. आवेदन में कहा है कि उसका पुत्र रंजीत कुमार महतो (26) 21 जनवरी 2024 को मजदूरी करने के लिए कुवैत गया था. वह कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधीन मजदूरी करता था. कार्य के दौरान सहयोगी की तकनीकी गलती के कारण ट्रॉली 400 फीट ऊपर से नीचे गिर गयी, जिससे घटनास्थल पर ही नौ अप्रैल को रंजीत की मौत हो गयी. कंपनी की ओर से कोई भी व्यक्ति मुआवजा के संबंध में स्पष्ट कुछ बोलने को तैयार नहीं है. कंपनी कोई सूचना भी नहीं देती है. उक्त जानकारी मुखिया प्रतिनिधि लालचंद महतो ने दी.
बिजली की चपेट में आने से बच्चा जख्मी
पश्चिमी टुंडी के बिरमपहाड़ी का एक नौ वर्षीय बच्चा रोहित हेम्ब्रम बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. उसे ग्रामीणों के सहयोग से गोविंदपुर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना दो दिन पूर्व की बताई जाती है. शनिवार को उसे इलाज करा कर वापस घर लाया गया. विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने प्रावधान के अनुसार बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

