22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बरवाअड्डा में असली किन्नरों ने फर्जी किन्नरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, आठ पुलिस के हवाले

जीटी रोड पर किसान चौक के पास देर रात का मामला

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर स्थित किसान चौक से पंडुकी व खरनी तक रविवार की देर रात फर्जी किन्नरों को असली किन्नराें ने जमकर पीटा. किन्नरों का आरोप है कि नकली किन्नर लूटपाट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. इस दौरान आठ फर्जी किन्नर पकड़कर पुलिस के हवाले किये गये. बताया जाता है कि झारखंड प्रदेश किन्नर बोर्ड की धनबाद जिला सदस्य श्वेता किन्नर अपनी टीम के दर्जनों किन्नरों के साथ बरवाअड्डा पहुंची. असली किन्नरों को देख नकली किन्नरों का दल इधर-उधर भागने लगा. कुछ जीटी रोड के होटलों में छुप गये. असली किन्नरों ने इन्हें बाहर निकालकर पीटना शुरू किया. उनके कपड़े फाड़ दिये. इस दौरान भगदड़ मच गयी.

किन्नरों ने की कार्रवाई की मांग

: किन्नर नकली किन्नरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे. श्वेता किन्नर ने कहा कि स्थानीय लोगों से कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लड़के नकली किन्नर बन जीटी रोड के किसान चौक, पंडुकी व खरनी मोड़ के पास दोनों लेन में सड़क किनारे खड़े वाहन चालकों व राहगीरों से गंदा काम करते हैं. ये ट्रक चालकों व राहगीरों का मोबाइल व रुपये छीन लेते हैं. इससे असली किन्नर समाज बदनाम हो रहा है. बताते चलें कि रात चढ़ने के साथ ही दर्जनों नकली किन्नर सजधज कर रोजाना जीटी रोड पर पहुंच जाते हैं. इनका मुख्य अड्डा जीटी रोड किसान चौक, जीटी रोड जोड़ापीपल व खरनी बीच स्थित एक पेट्रोल पंप व लोहार बरवा इलाका है. ये लोग जबरन चारपहिया वाहनों को रोकने का प्रयास करते हैं. कई ट्रक चालक इन नकली किन्नरों को गाड़ी में बैठाकर ले जाते हैं. नकली किन्नर सबसे अधिक परेशान जीटी रोड किसान चौक पर रात्रि बस पकड़ने वाले राहगीरों को करते हैं. इन लोगों से छिनतई व जबरन वसूली भी करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel