15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल ने खुद को बताया निर्दोष

ठेकेदार से पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पटना एसएसपी व शास्त्रीनगर थाना को पत्र लिखकर दी सफाई.

धनबाद.

पटना के ठेकेदार से पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान के खिलाफ शास्त्री नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके बाद बुधवार को इकबाल खान ने स्पीड पोस्ट से पटना एसएसपी व शास्त्रीनगर थाना को पत्र भेज खुद को निर्दोष बताया है.

मैंने किसी ने नहीं मांगी रंगदारी

इकबाल खान ने एसएसपी व थाना प्रभारी को दिये आवेदन में बताया है कि 20 अगस्त को समाचार पत्र के माध्यम से मुझे जानकारी मिली कि शास्त्री नगर थाना, पटना में मेरे नाम से रंगदारी मांगने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त प्राथमिकी में लगाये गये आरोप असत्य व निराधार हैं. मैंने कभी भी किसी ठेकेदार अथवा किसी अन्य व्यक्ति से रंगदारी नहीं मांगी है और न ही मेरा किसी ठेकेदार से कोई संबंध या परिचय रहा है. वास्तव में मुझे पटना गए भी दस वर्ष से अधिक समय हो चुका है. ऐसे में मेरा नाम प्राथमिकी में अंकित करना दुर्भावनापूर्ण, आधारहीन और मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है.

क्या है मामला

पटना के राजा बाजार मछली गली निवासी रेलवे ठेकेदार रामानुज कुमार सिंह ने मंगलवार को शास्त्रीनगर थाना में पांच करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने बताया कि उनके माेबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को धनबाद के गैंगस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल खान बताते हुए धमकी दी कि अगर पांच करोड़ रंगदारी नहीं दोगे तो तुम्हें और तुम्हारे कर्मी की हत्या कर दी जायेगी. रामानुज का काम फिलहाल गयाजी के मानपुर से प्रधानखंता के बीच चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel