16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: कांस्टेबल बहाली को लेकर आज चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रविवार को कांस्टेबल पद के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

धनबाद.

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रविवार को कांस्टेबल पद के लिए आयोजित की जा रही परीक्षा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. गया-कोडरमा-गोमो-चन्द्रपुरा -बोकारो स्टील सिटी के रास्ते प.दीन दयाल उपाध्याय और रांची के मध्य एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 03640/03639 चलायी जायेगी. तीन मार्च को ट्रेन संख्या 03640 डीडीयू-रांची स्पेशल और चार मार्च को 03639 रांची- डीडीयू स्पेशल चलेगी.

03640 डीडीयू-रांची स्पेशल डीडीयू से शाम चार बजे प्रस्थान कर भभुआ 04.45 बजे, सासाराम 05.18 बजे, डेहरी ऑन सोन में 05.40 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 06.03 बजे, गया 07.40 बजे, कोडरमा रात 09.15 बजे, गोमो में रात 11.10 बजे, चंद्रपुरा रात 12.05 बजे, बोकारो 1.15 बजे, होते हुए रांची सुबह चार बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03639 रांची-डीडीयू स्पेशल रांची से चार मार्च की रात 9.30 बजे प्रस्थान करेगी. बोकरो रात 11.37 बजे, चंद्रपुरा में रात 12.18 बजे, गोमो में 12.50 बजे, कोडरमा में रात 02.38 बजे, गया में सुबह 4.20 बजे, अनुग्रह नारायण रोड में 5.18 बजे, डेहरी ऑन सोन में 5.40 बजे, सासाराम में 6.30 बजे, भभुआ में 6.45 बजे, डीडीयू में सुबह 8 बजे पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें