Dhanbad News : बीसीसीएल में चल रहे त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को ब्लॉक-दो क्षेत्र में महाप्रबंधक कुमार रंजीव ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता की शपथ दिलायी. मौके पर मुख्यालय के निर्देशानुसार 35 कर्मियों द्वारा सामूहिक ई-प्रतिज्ञा लिया गया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक (मा.सं) प्रवीण कुमार झा, उप प्रबंधक अजय सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी एवं सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

