आइआइटी में इनसर्च के माध्यम से हुआ जागरूकता कार्यक्रम
संवाददाता, धनबाद
विश्व ओजोन दिवस 2025 के उपलक्ष्य पर आइआइटी (आइएसएम) धनबाद ने इनसर्च एनजीओ के सहयोग से शनिवार को जागरूकता सह पीपीटी प्रस्तुति प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम की शुरुआत आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के इएसइ विभागाध्यक्ष व इआइएसीपी (पीसी-आरपी) समन्वयक प्रो आलोक सिन्हा के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने ओजोन परत की सुरक्षा पर जोर दिया. इएसइ विभाग व इआइएसीपी (पीसी-आरपी) आइआइटी (आइएसएम) के सह-समन्वयक एसोसिएट प्रो प्रो सुरेश पांडियन ने “भारत की शीतलन कार्य योजना ” पर अपनी बाताें को रखा.
प्रतियोगिता में 35 विद्यार्थी हुए शामिल :
“ओजोन संरक्षण से जलवायु परिवर्तन तक, छात्र दृष्टिकोण ” विषय पर एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता हुई. इसमें धनबाद और उसके आसपास के विभिन्न कॉलेजों के लगभग 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया. पीपीटी में नवीन और शोध-आधारित विचार प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का समापन इआइएसीपी (पीसी-आरपी), आइआइटी (आइएसएम) सूचना अधिकारी डॉ अवंका चंद्रा ने मिशन लाइफ प्रतिज्ञा के साथ किया. इनसर्च एनजीओ के सचिव अशोक कुमार कंठ ने धनबाद छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और आयोजकों के समर्पित प्रयासों की सराहना की. मौके पर आइआइटी (आइएसएम) निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, आइआइटी (आइएसएम) उप निदेशक प्रो धीरज कुमार, इएसइ विभाग व समन्वयक इआइएसीपी (पीसी-आरपी) आइआइटी (आइएसएम) विभागाध्यक्ष प्रो आलोक सिन्हा, आइआइटी (आइएसएम) इएसइ विभाग प्रो मनीष कुमार जैन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

