Dhanbad News: झरिया कोयलांचल में भीषण गर्मी में बिजली की आंख-मिचौनी होती रही. बुधवार को दो नंबर फीडर की लाइन करीब ढाई घंटे ठप करके बाटा मोड़ में लगे 200 केवीए के ट्रांसफार्मर से लोड डिस्ट्रीब्यूशन किया गया. साथ ही बाटा मोड़ का सेक्शन लाइजर व अमलापाड़ा के आरएमयू की भी मरम्मत की गयी. मानबाद व थाना मोड़ में एलटी तार के टूट कर गिरने से झरिया एक नंबर फीडर इंदिरा चौक आरएमयू से बिजली बंद करके तार जोड़ा गया. इस कारण एक घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

