Dhanbad News : विद्युत विभाग द्वारा आरडीएसएस योजना के तहत करीब 60 करोड़ की लागत से झरिया कोयलांचल में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने, एलटी लाइन चेंज करने व नया11 हजार बिजली लाइन बिछाने का काम तेजी चल रहा है. यह कार्य लेजर पावर एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी कंपनी को मिला है. इसे अक्तूबर 2026 तक पूरा कर लेना है. इसको लेकर झरिया विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता स्वरूप कुमार बक्शी ने बताया कि गर्मी के मौसम में भी झरिया प्रमंडल के बिजली उपभोक्ताओं को निरंतर विद्युतापूर्ति की जा सके, इसके लिए राज्य सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत ट्रांसफॉर्मर से एलटी तार की दूरी को कम करने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर बीच में ट्रांसफॉर्मर बैठाने की योजना है. उन्होंने बताया कि शहर में हाइवोल्टेज नंगा तार रहने से आम राहगीरों पर खतरा मंडराते रहता है. उपभोक्ताओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से एलटी तार को केबल द्वारा चेंज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. झरिया वन, टू या थ्री फीडर में संचालित बिजली आपूर्ति की दूरी को कम किया जायेगा. नये कनेक्शन लगाने की भी योजना है.
11 हजार वोल्ट का टूट कर रोड पर गिरा, बाल-बाल बचे लोग
बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा-गोमो रोड पर हॉस्पिटल गेट के पास बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित तार टूट कर सड़क पर गिर गया. इससे तार की चपेट में आने के कई लोग बाल-बाल बचे. स्थानीय दुकानदारों ने लकड़ी के सहारे तार को सड़क से हटाया. सूचना मिलते ही विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बाघमारा के मानव दिवस कर्मी पहुंचे और टूटे तार की मरम्मत कर लाइन चालू करायी. शॉट-सर्किट होने से तार टूटा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है