धनबाद.
बेहाल करने वाली गर्मी के बीच बिजली संकट ने लोगों को त्रस्त कर दिया है. पारा जहां 39 डिग्री पहुंच गया है, वहीं बिजली संकट भी गहरा गया है. बिजली विभाग फॉल्ट व शटडाउन को कटौती की वजह बता रहा है. अघोषित बिजली कटौती ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लो वोल्टेज की समस्या और कटौती के चलते व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है.कटौती का दौर हुआ शुरू
सुबह होने के साथ ही बिजली कटौती का दौर शुरू हो जा रहा है. मनईटांड़, पोलिटेक्निक, भूदा, नावाडीह समेत अन्य सबस्टेशन क्षेत्र में सबसे अधिक संकट रह रहा है. डीवीसी की ओर से जरूरत भर बिजली नियमित नहीं मिलने के कारण बिजली का आना-जाना लगा रहा. सुबह सात से 7.30 बजे तक बिजली कटी रहने के बाद आठ बजे फिर से बिजली गुल हो गयी, जो नौ बजे के बाद लौटी. वहीं दोपहर 12 बजे डीवीसी की ओर से बिजली सप्लाई के लिए लोड निर्धारित कर दिया गया. अपराह्न दो बजे तक रोटेशन पर बिजली चली. इसके बाद बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ. हालांकि रात में बीच-बीच में बिजली का आना-जाना लगा रहा. डीवीसी का पावर ट्रांसफॉर्मर 21 मई से खराब पड़ा हुआ है. इसके कारण बिजली सप्लाई लगातार बाधित हो रही है.शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली संकट
ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से शाम तक बिजली की आवाजाही बनी रहती है. घरों में लगे उपकरण लो वोल्टेज की वजह से काम नहीं कर रहे हैं. भीषण गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से शहरी व ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना सात से आठ घंटे तक बिजली कट रही है. लो-वोल्टेज के साथ ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है. वहीं शहर में भी हर एक- घंटे पर 30 मिनट के लिए बिजली गुल कर दी जा रही है. बिजली कब जाएगी और कब आएगी, इसका कोई तय समय नहीं है. जैसे-जैसे पारा बढ़ रहा है, पावर कट की समस्या भी बढ़ती जा रही है.आज आधे शहर में रहेगा बिजली संकट
आधे शहर में सोमवार को बिजली संकट रहेगा. डीवीसी की ओर से पुटकी सबस्टेशन को तीन घंटे बंद रखा जायेगा. एक ग्रिड का पावर ट्रांसफॉर्मर पहले से बंद है इसके कारण पावर सप्लाई बाधित है. अब दूसरे ग्रिड से पावर सप्लाई बाधित रहेगी. ऐसे में पुटकी ग्रिड से जुड़े सभी सबस्टेशनों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी. डीवीसी की ओर से सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक बिजली संकट रहेगा. ऐसे में पुटकी, मनईटांड़, गोधर, भूली, नावाडीह सबस्टेशन से पावर सप्लाई बाधित रही है. बिजली विभाग की ओर से कांड्रा से पावर लेकर कुछ इलाकों में ही रोटेशन पर पावर सप्लाई हो पायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है