Dhanbad News: कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी मोबाइल या कंप्यूटर से एप्प के जरिये उपकरणों को ऑन या ऑफ कर सकेंगेDhanbad News: मनोज रवानी, धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन पर अब बिजली से जुड़ी हर गतिविधियों की निगरानी डिजिटल तरीके से की जायेगी. रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के सभी इलेक्ट्रिक उपकरणों को आइआर-नियंत्रक एप्प से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है. इस सिस्टम के लागू होने के बाद किसी भी उपकरण की स्थिति की जानकारी रियल टाइम पर मिल सकेगी और बिजली की भी बचत होगी.
एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी
धनबाद रेलवे स्टेशन के पंखे, लाइट, एसी, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां और पंप अब आइआर-नियंत्रक एप्प से जुड़ जायेंगे. यदि पंखे नहीं चल रहे हैं या दिन में लाइटें जल रही हैं, तो रेलवे प्रशासन को तुरंत सूचना मिल जायेगी.
एप्प से होगा नियंत्रण :
कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी मोबाइल या कंप्यूटर से एप्प के जरिये उपकरणों को ऑन या ऑफ कर सकेंगे. जरूरत पड़ने पर एसी की कूलिंग या लाइटिंग सिस्टम को तुरंत कंट्रोल किया जा सकेगा.ऊर्जा की होगी बचत :
वर्तमान में स्टेशन के बिजली उपकरणों का रख-रखाव मैनुअल तरीके से होता है. फील्ड स्टाफ को रजिस्टर पर डाटा इंट्री करना पड़ता है. अब डिजिटल सिस्टम लागू होने से न केवल समय बचेगा बल्कि अनावश्यक बिजली खर्च पर भी रोक लगेगी.रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आइआर-नियंत्रक एप्प से स्टेशन के सभी उपकरण सेंसर के माध्यम से जोड़े जायेंगे. यह सिस्टम क्रिस के क्लाउड आधारित केंद्रीकृत सर्वर से लिंक रहेगा. इससे उपकरणों की स्थिति की रियल टाइम रिपोर्ट तैयार हो जायेगी.
कंप्यूटर और मोबाइल से होगा कंट्रोल
आइआर-नियंत्रक सिस्टम को कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल फोन से भी संचालित किया जा सकेगा. इससे तकनीकी कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी और किसी भी खराबी पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी.
अन्य स्टेशनों पर भी लागू होगा सिस्टम
धनबाद स्टेशन में यह सिस्टम सफलतापूर्वक लागू होने के बाद रेलवे इसे अन्य स्टेशनों पर भी लगाने की योजना बना रहा है. इससे पूरे रेलवे जोन में बिजली की खपत पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा. धनबाद स्टेशन पर आइआर-नियंत्रक के माध्यम से मॉनीटरिंग शुरू होने के बाद रेल प्रशासन को उपकरणों के बेहतर संचालन के साथ बिजली बचत में उल्लेखनीय परिणाम मिलने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

