केंदुआ में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना दोपहर 12 बजे की है, जब वह अपने भांजे के मुंडन से अपने घर केंदुआडीह बस्ती लौट रहे थे. घायल की पहचान गणेश राय (65) के रूप में हुई. गणेश के साले मंतुष कुमार राय ने बताया कि सोमवार को वह अपने बड़े बेटे मिथुन राय का मुंडन केंदुआ के दुर्गा मंदिर में थे. सारा परिवार वहीं गया था. मुंडन कराकर सभी लोग घर आ गये. मगर गणेश वहीं मंदिर में बैठ गये. थोड़ी देर के बाद फोन पर उनके सड़क दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिली. स्थानीय लोगों व परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उनका पेट पूरी तरह से फटा हुआ था. डॉक्टरों ने उनके पेट की सिलाई की.
सड़क दुर्घटना में जामताड़ा का युवक घायल :
जामताड़ा निवासी किस्तू हेंब्रम का पुत्र मिथुन हेंब्रम (20) सोमवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. मिथुन ने बताया कि वह बाइक से अपने दोस्त कदिया सोरेन के साथ अपनी नानी के घर कोरजोड़ी जा रहा था. उसी क्रम में तेज रफ्तार काले रंग की एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी. इससे उसके चेहरे पर गंभीर चोट आयी. कदिया को ज्यादा चोट नहीं लगी. स्थानीय लोगों ने परिजन को सूचना दी. परिजनों ने किस्तू को इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसके चेहरे पर तीन टांके लगाये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है