10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : निरसा में तीन सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग घायल

Dhanbad News : एमपीएल थाना क्षेत्र के पांड्रा सिंघेर बागान व निरसा चौक पर हुई घटना

Dhanbad News : निरसा/निरसा बाजार.

निरसा थाना क्षेत्र में बुधवार को हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोग घायल हो गये. दो सड़क हादसे एमपीएल ओपी क्षेत्र के कंचनडीह शंकरडीह रोड के पांडरा सिंघेर बागान के पास हुए. यहां बुधवार की सुबह अवैध कोयला लेकर जा रही बाइक और एमपीएल के अधीनस्थ एमएक्स कंपनी में कार्यरत कर्मी पिंटू मलिक की बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी. घटना के बाद दोनों बाइक के चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरे हुए थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पांड्रा मोड़ स्थित सीएचसी भेजा गया. साथ ही एमपीएल ओपी पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच दोनों बाइक एवं कोयला जब्त कर ओपी ले गयी. पिंटू मल्लिक बांकुड़ा के निवासी हैं और वह अपने काम पर एमपीएल जे रहे थे. वहां उपस्थित ग्रामीणों की भीड़ में काफी आक्रोश दिखा. ग्रामीणों ने कहा कि अवैध कोयला लदी बाइक आसपास की फैक्ट्री में जा रही थी. इन बाइक सवार द्वारा अति तीव्र गति से गाड़ी चलायी जाती है, जिसके कारण इस तरह की घटना घट रही है. वहीं उसी स्थान पर दोपहर 12 बजे के आसपास भी दो बाइकों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. पुलिस व ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में एक व्यक्ति निरसा के भमाल का, तो दूसरा मदनपुर का बताया जा रहा है.जबकि तीसरी दुर्घटना निरसा थाना क्षेत्र के निरसा ब्लॉक गेट के पास एनएच-19 पर हुई. निरसा चौक के आसपास जाम लगी हुई थी. किसी कार द्वारा अचानक ब्रेक मार देने से पीछे से आ रही दूसरी कार ने पहली कार को टक्कर मार दी. दूसरी कार के पीछे से आ रहे हाइवा ने दूसरी कार को टक्कर मारी. इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार भी टकरा गये. घटना में चार लोगों को हल्की चोट आयी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel