Dhanbad News : डीवीसी में लगभग 200 से 250 कर्मियों का वेतन दो माह से नहीं मिला है. उसके कारण कर्मियों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है. कैजुअल संघ के अध्यक्ष श्यामल बाउरी ने बताया कि डीवीसी के 10 कैजुअल कर्मचारियों का दो माह से वेतन एवं दुर्गा पूजा का बोनस भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. डीवीसी सीएसआर के तीन कर्मचारी, कांट्रेक्चुअल शिक्षक, होमगार्ड के जवान को भी बोनस एवं वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. होमगार्डों की संख्या लगभग 190 बतायी जाती है. कैजुअल संघ के अध्यक्ष श्यामल बाउरी ने कहा कि जिस मजदूर को दो माह से वेतन नहीं मिला है, वह मजदूर अपना परिवार कैसे चलायेंगे, यह सोचने वाली बात है. इस संबंध में डीवीसी अधिकारियों से वार्ता भी हुई है. अधिकारी का कहना है कि एक दो दिनों में वेतन भुगतान हो जायेगा. कहा कि डीवीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान समय पर हो रहा है. लेकिन मजदूरों का नहीं हो रहा है. इस संबंध में डीवीसी के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

