Dhanbad News : ब्लॉक दो एबीओसीपी में कोयले की अनुपलब्धता के कारण सोमवार को जमुनिया कोलडंप में 10 ट्रकों का एमटी आउट किया गया. इससे मजदूरों एवं डीओ धारकों में आक्रोश है. जमुनिया कोलडंप में 12 डीओ धारकों द्वारा पांच हजार टन आरओएम (रन-ऑफ-माइन डब्ल्यू – 5 ग्रेड) कोयले का डीओ लगाया था. 25 दिनों की समयावधि में कोयले का उठाव करना है. 12 नवंबर को कोयला उठाव करने का अंतिम दिन है. अब तक 1700 टन कोयले का उठाव हो चुका है. शेष बचे दो दिनों में कोयले का उठाव करना है. कोयले के उठाव के लिए सोमवार को कुल 20 ट्रकों का अलॉटमेंट मिला था. ट्रकों का वजन होने के बाद लोडिंग प्वाइंट भेजा गया. लेकिन खदानों या स्टॉकयार्ड में कोयले की कमी के कारण 10 ट्रकों में कोयला लोड नहीं हो पाया. शाम तक लोड नहीं हो पाये 10 ट्रकों को एमटी आउट कर दिया गया. उसके बाद डीओ धारकों एवं मजदूरो ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. डीओ धारकों का कहना है कि प्रबंधन की गलती का खामियाजा डीओ धारकों एवं लोकल सेल मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है. कोयला रोड सेल में देने की बजाय सीधे एमपीएल भेजा जा रहा है. उसके चलते कोयला आवंटन नहीं हो पा रहा है. मजदूरों ने प्रबंधन से एमपीएल में कोयला सप्लाई कम कर जमुनिया कोलडंप में गिराने की मांग की है. चेतावनी दी है कि अगर प्रबंधन ने कोयला उपलब्ध नहीं कराया, तो बाध्य होकर एमपीएल को की जा रही ट्रांसपोर्टिंग बंद कर देंगे. मौके पर बलदेव वर्मा, विजय चौहान, पूजा देवी, प्रदीप रजक, विजय भुइयां, हरि गोप, बुधु भुइयां, शीतली देवी, लीला देवी, रामलाल चौहान, भोला रविदास, पिंकी देवी, लता देवी, रीना देवी, झपासी नोनिया, अर्जुन रविदास, विफन चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

