Dhanbad News : पीएमश्री प्लस टू हाइस्कूल बरवापूर्व में पांचवीं के छात्र मंजूड़ा राय की हत्या के बाद हो हंगामा होने के मामले में पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती और पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने शुक्रवार को विद्यालय जाकर शिक्षकों से पूछताछ की. गुरुवार रात तक बंधक बनायी गयी शिक्षिका हिना तस्लीम और सहायक अध्यापिका कौशर जहां आज विद्यालय नहीं पहुंचीं थीं. इस कारण पुलिस उनसे जानकारी नहीं ले पायी. डीएसपी ने कांड के अनुसंधानकर्ता प्रकाश कुमार को कई निर्देश दिये. शिक्षिकाओं ने बताया कि इस विद्यालय में वर्ग एक से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है और पहले से आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन मात्र दो शिक्षकों के भरोसे ही चल रही है. डीएसपी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. उसमें दूध का दूध और पानी का पानी होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी और निर्दोष पर कोई कार्रवाई भी नहीं होगी. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से गुटबाजी खत्म कर सभी वर्गों पर ध्यान देने और विद्यालय में अनुशासन तथा शैक्षणिक माहौल बनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

