7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सरकारी जमीन पर कब्जा मामले में झरिया अंचल का चालक निलंबित

गोविन्दपुर अंचल के मौजा कुर्मीडीह में सरकारी जमीन पर कब्जा के प्रयास के मामले में झरिया अंचल कार्यालय में चालक पद पर तैनात फिरोज अंसारी को उनके पद से निलंबित कर उनपर विभागीय कारवाई शुरू कर दिया गया है.

गोविन्दपुर अंचल के मौजा कुर्मीडीह में सरकारी जमीन पर कब्जा के प्रयास के मामले में झरिया अंचल कार्यालय में चालक पद पर तैनात फिरोज अंसारी को उनके पद से निलंबित कर उनपर विभागीय कारवाई शुरू कर दिया गया है. बता दें कि आरोपी ने जमीन गोविंदपुर अंचल के मौजा कुर्मीडीह में गत खाता संख्या-66, हाल खाता संख्या-32 व गत प्लॉट संख्या-1527, हाल प्लॉट संख्या-1819 में स्थित लगभग 1.37 एकड़ सरकारी जमीन (गैर आबाद भूमि) पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया था. कब्जा करने की नीयत से चार अस्थायी दरबारी निर्माण खड़े किए गए थे. मामले की भनक लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने एकजुट होकर इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया था. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जनता दरबार में शिकायत की थी. शिकायत के बाद बरवाअड्डा थाना में प्राथमिकी दर्ज की कर फिरोज अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया. व गिरफ्तार कर उन्हें 25 दिसबर को न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया था.

105 दिनों में जांच पूरी करने का निर्देश

आपराधिक मामले और गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने नियमावली के तहत फिरोज अंसारी को निलंबित कर उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी शुरू हो गयी है. आरोपी को 15 दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है. विभागीय जांच के लिए संचालन पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है, जबकि झरिया के अंचल अधिकारी को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 105 दिनों के भीतर जांच पूरी कर अंतिम रिपोर्ट सौंपनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel