Dhanbad News : कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को दामोदर नदी के तेलमच्चो घाट पर पुण्य स्नान के दौरान गुरुवार को नौ युवकों में से नदी की धार में बहे छह युवकों में चार का शव निकाल लिया गया. बुधवार को भूली के स्व उपेन्द्र यादव के पुत्र विजय कुमार यादव (20) का शव स्थानीय गोताखोरों द्वारा निकाले जाने के बाद गुरुवार को तीन युवकों का शव निकाल लिया गया. निकाले गये शवों में रोहण कुमार यादव उर्फ गोलू, सन्नी कुमार चौहान तथा रोहित कुमार यादव के शव शामिल हैं. रोहण भूली निवासी दिनेश यादव का पुत्र था. सबसे पहले रोहण का शव कुंजी घाट से निकाला गया. वहीं लगभग 10 बजे भीमकनाली निवासी रामाज्ञा चौहान के पुत्र सन्नी कुमार चौहान (20 वर्ष) का शव बारकी घाट के समीप से निकाला गया और लगभग दो बजे बजे भूली निवासी अवधेश यादव के पुत्र रोहित यादव (22 वर्ष) का शव तेलमच्चो पुराना पुल घाट से निकाला गया. रोहित का शव बालू व पत्थर में फंसा हुआ था. सभी शव नदी के उस पार पानी की तेज धार से ही बरामद हुए. अभी भी भीमकनाली निवासी दिलीप राय का पुत्र सुमित कुमार राय व भूली निवासी जीआरपी के एसआइ अवधेश यादव का छोटा पुत्र अनिश यादव लापता हैं.
नदी घाट पर ही बेहोश हो गये लापता सुमित के पिता
इधर, लापता लापता सुमित राय के पिता दिलीप राय, जो सिक्योरिटी गार्ड हैं, व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पिता सड़क पर बैठे-बैठे कई बार बेहोश भी हो गये. उन्हें पानी का छींटा मारकर होश में लाया गया.एनडीआरएफ टीम के लेट पहुंचने पर परिजनों ने किया हंगामा, पुल को किया जाम
सुबह लोकल गोताखोरों द्वारा भूली निवासी रोहण यादव उर्फ गोलू का शव निकालने के बाद सुबह साढ़े आठ बजे तक जब एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल नहीं पंहुची, तो पानी में बहकर लापता हुए युवकों के परिजन आक्रोशित हो गये और 8:45 बजे तेलमच्चो ब्रिज के समीप सड़क पर बैठ गये और पुल को जाम कर दिया. सूचना पाकर बाघमारा सीओ गिरिजानंद किस्कू, महुदा इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, महुदा थानेदार ललित रंजन भगत सहित पूरे बाघमारा प्रखंड के लगभग सभी थानों के थानेदार घटनास्थल पहुंचे. सभी ने मिलकर परिजनों को काफी समझाया. परिजनों का कहना था कि इतने बड़े हादसा के बाद भी कल से लेकर आज तक एनड़ीआरएफ की टीम यहां नहीं पहुंची है. सीओ श्री किस्कू ने कहा कि जब तक सारे युवकों की खोज नहीं हो जाती है, वे उनके साथ यहीं हैं. एनडीआरएफ की टीम भी रांची से चल दी है. टीम जरूर पहुंचेगी. इस आश्वासन के बाद लगभग 12 बजे जाम हटाया गया. जाम के दौरान ब्रिज से काशीटांड़ तक वाहनों का तांता लग गया था. हालांकि महुदा थानेदार ललित रंजन भगत ने बोकारो की ओर जा रहे वाहनों को लोहापट्टी-चंद्रपुरा रोड पर तथा लालबंगला होकर बारकी पुल होते हुए डायवर्ट कर दिया था.
अंधेरा होने के कारण एक घंटा नदी में रही एनडीआरएफ की टीम, आज फिर उतरेगी
इधर लगभग चार बजे एनडीआरएफ की टीम पहुंची और साढ़े चार बजे तेलमच्चो ब्रिज के उस पार नदी में उतरी. एक घंटे तक खोजबीन के बाद अंधेरा हो जाने के कारण टीम नदी से उठ गयी. शुक्रवार को सुबह सात बजे पुनः खोजबीन शुरू होगी.नदी में तीन किमी तक खोजा जायेगा
स्थानीय गोताखोरों ने बताया कि दामोदर नदी में पानी का बहाव अभी कम है. प्रशासनिक रिपोर्ट में अभी भी दो युवकों की खोज करनी है. इसके लिए नदी में खोज का दायरा तीन किलोमीटर तक किया जायेगा.
अक्सर होते हैं हासदे, सुरक्षा के कोई उपाय नहीं
दामोदर नदी में रेस्क्यू के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि दामोदर नदी में कई अवसर पर हजारों श्रद्धालु स्नान करने आते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर कोई प्रयास नहीं किया जाता है. इसके कारण अक्सर यहां हादसा होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

