Dhanbad News : चिरकुंडा.
छठ महापर्व को लेकर बुधवार को नप के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने सामाजिक संगठन सूर्योदय छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों के साथ बराकर नदी किनारे के मुख्य घाट का दौरा किया. निवर्तमान उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह भी इस दौरान मौजूद थे. सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि नप ने अपने स्तर से क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया है. बुधवार को बराकर नदी के किनारे के तीन-चार घाट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया गया. घाट जाने वाले रास्ता को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने को लेकर स्थानीय समिति के सदस्यों के साथ भी विचार विमर्श किया गया. थाना के नीचे वाले घाट में वहां की व्यवस्था को संभालने वाली समिति सूर्योदय छठ पूजा सेवा समिति के सदस्य भी मौजूद थे. सिटी मैनेजर ने बताया कि नप के सभी घाट पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काम किया जायेगा, जिसमें स्थानीय समिति का सहयोग भी लिया जायेगा. मौके पर सिटी मैनेजर नजरुल इस्लाम, सफाई पर्यवेक्षक ओंकार नाथ श्रीवास्तव, बैजू साव, चिन्मय बनर्जी, निवर्तमान पार्षद मो आरिफ, प्रदीप गोराईं, समिति के बॉबी दां, रामू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

