Dhanbad News : लोक आस्था का महापर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण कर लोगों के बीच वितरित किया. डुमरा सायर तालाब में प्रभात खबर और लायंस क्लब बाघमारा संयुक्त रूप से छठ व्रतियों के बीच दूध वितरण करेगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बाजारों में छठ पूजा की खरीदारी के लिए रविवार को भी बाघमारा, डुमरा और हरिणा में भारी भीड़ रही. डुमरा सायर तालाब, भीमकनाली चौधरी तालाब और बाघमारा बड़का तालाब में बिजली सज्जा, मूर्ति पंडाल, मंच और तोरण द्वार के कार्य जोर-शोर से किए जा रहे हैं. इन तीनों स्थानों पर भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित की जायेगी. विशेष रूप से बाघमारा बड़का तालाब में बनारस के पंडितों द्वारा गंगा आरती का आयोजन होगा, जिसकी तैयारी शौर्य क्लब के युवाओं की टीम ने की है. इसके अलावा, जमुनिया डैम, घोराठी तालाब और डुमरा राजा तालाब में भी छठ पर्व की तैयारियां पूरी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

