Dhanbad News : पूर्वी गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत मुर्गाबनी गांव में शुक्रवार को मुखिया अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में खेत में धान को मवेशियों द्वारा चर जाने या क्षतिग्रस्त करने को लेकर दो गांवों के बीच उत्पन्न विवाद को सलटाया गया. मुर्गाबनी एवं करबलाडीह गांव के किसानों ने मवेशी को खुला छोड़ने का विरोध किया. खुला छोड़ने एवं फसल को बर्बाद करने के दौरान पाये गये मवेशियों को गोशाला भेजने का निर्णय लिया गया. सनद रहे कि मुर्गाबनी के खेतों में कर्बलाडीह गांव के मवेशियों ने फसल को नुकसान पहुंचाया था. मवेशी मालिकों को आर्थिक दंड भरना पड़ा. इस गंभीर विवाद को सलटाने में झामुमो नेता मन्नू आलम, मुखिया प्रतिनिधि मोकिम अंसारी, पंसस प्रतिनिधि सुबोध भंडारी, जिप सदस्य लक्ष्मी मुर्मू, दिल मोहम्मद, आजाद अंसारी, अशोक गिरि, शिवलाल किस्कू, राजेश सोरेन, नंदलाल मरांडी, प्रेम सोरेन, रविलाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

