डीएओ ने की सहयोग करने की अपील
संवाददाता, धनबाद
धनबाद जिला समेत पूरे राज्य में कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की ओर से डिजिटल फसल सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस सर्वे के जरिए किसानों की जमीन और फसलों की सटीक जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी. डिजिटल क्रॉप सर्वे भारत सरकार के एग्री स्टैक प्रोजेक्ट व फार्मर रजिस्ट्री के तहत शुरू किया गया है. झारखंड देश का 17वां राज्य है, जहां यह सर्वे किया जा रहा है. इसके तहत किसानों की भूमि, बोयी गई फसल व उत्पादन की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जायेगी. सर्वे के बाद जियो रेफरेंस मैप तैयार होगा. इससे सुखाड़ या आपदा की स्थिति में किसानों को समय पर मुआवजा और योजना का लाभ मिल सकेगा.
किसानों से सहयोग की अपील
जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने किसानों से अपील की है कि वे सर्वेक्षण कार्य में लगे कृषक मित्र, बीटीएम (ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक) व एटीएम (सहायक तकनीकी प्रबंधक) को पूरा सहयोग दें. किसानों की सही जानकारी दर्ज होने से योजनाओं का अधिकतम लाभ उन्हें मिल सकेगा. विभाग की ओर से सभी जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से किसानों तक इस अभियान की जानकारी पहुंचायें.यहां ले सकते हैं जानकारी
डीएओ ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

