10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद में डायरिया का कहर: मरीज को खाट पर लादकर एंबुलेंस तक पहुंचाया, अस्पताल में मौत, दर्जनों इलाजरत

Diarrhea in Jharkhand: पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. रोजाना नये मरीज सामने आ रहे हैं. कल रविवार को चार नये मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं एक महिला की मौत हो गयी. क्षेत्र में डायरिया का इतना अधिक प्रकोप फैलने के बाद भी ग्रामीण झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े हुए हैं.

Diarrhea in Jharkhand | पूर्वी टुंडी, भागवत: धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र में डायरिया ने विकराल रूप ले लिया है. इस गंभीर परिस्थिति ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल भी खोल दी है. परिस्थितियां इतनी अधिक दयनीय है कि मरीजों की कुल संख्याओं का सही आंकड़ा भी नहीं मिल पा रहा है. लगभग एक दर्जन मरीज टुंडी सीएचसी में इलाजरत हैं, वहीं कुछ मरीजों को एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर किया गया है जबकि कुछ निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं.

खाट का सहारा

कल रविवार को घोषालडीह गांव के भोक्ता टोला (दलित) की रहने वाली बुंदिया भोक्ताईन (65) के डायरिया ग्रस्त होने की सूचना मिली. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास राणा ने इलाज के लिए 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की, लेकिन सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद बुंदिया भोक्ताईन के पुत्रों ने अपनी मां को खाट पर लादकर लगभग 500 मीटर दूर सड़क पर खड़े एंबुलेंस तक पहुंचाया. एंबुलेंस से महिला को एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया गया, लेकिन वहां महिला ने दम तोड़ दिया. दलित महिला की इस तरह मौत होने पर स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ गांव की मूलभूत सुविधाओं पर भी सवाल खड़ा होता है.

एक दर्जन नये मरीज

लटानी पंचायत के सिंगरायडीह और रघुनाथपुर पंचायत के घोषालडीह भोक्ता टोला और गोपीनाथडीह में लगभग एक दर्जन नये मरीज मिले हैं. घोषालडीह गांव में दो जबकि सिंगरायडीह गांव में चार नए मरीज मिले हैं. रविवार सुबह करीब 7 बजे सिंगरायडीह गांव पहुंचे डॉक्टर विकास राणा ने गांव के सहिया के साथ मिलकर विभिन्न घरों में पीड़ित मरीजों की जांच की और आवश्यक दवा उपलब्ध कराने के बाद एक को सीएचसी टुंडी, जबकि तीन गंभीर मरीजों को इलाज के लिए एसएनएनएमसीएच धनबाद भेजा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

हर दिन नये मरीज आ रहे सामने

क्षेत्र में हर दिन विभिन्न गांवों से डायरिया के कई मरीज सामने आ रहे हैं. अलग-अलग गांवों में डायरिया का विस्तार होने से लोग काफी भयभीत हैं. खासकर आदिवासी और दलित इलाकों में रहने वाले गरीब और लाचार लोग डायरिया से संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में यह साफ माना जा रहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निचले स्तर तक नहीं पहुंच पा रहा है. मालूम हो कुछ दिन पहले ही लटानी आदिवासी टोला के गणेश मरांडी की मौत भी डायरिया से हो गयी थी.

झाड़-फूंक का सहारा ले रहे ग्रामीण

डायरिया का प्रकोप फैलने के बाद भी गांवों में आदिवासी समाज के लोग बीमार होने पर झाड़-फूंक पर विश्वास कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार सिंगराईडीह गांव के डायरिया से पीड़ित कुछ मरीजों को उनके परिजन झाड़-फूंक के लिए बाहर लेकर चले गए थे. डॉ विकास राणा ने जब उन मरीजों का जांच करना चाहा, तो ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग अभी झाड़ फूंक कराने के लिए गये हुए हैं. इस पर डॉ राणा ने ग्रामीण को समझाते हुए कहा कि मरीज की उचित इलाज और दवा के अभाव में स्थिति बिगड़ सकती है उसे जल्द अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए ताकि समय रहते उसे स्वस्थ्य किया जा सके.

गांव में दूषित पानी पीने को लोग मजबूर

Image 326
कुएं का दूषित पानी

इधर प्रभावित पंचायतों के मुखियाओं का कहना है कि आदिवासी गांवों में मौजूद कुएं के आसपास काफी गंदगी और दूषित पानी जमा रह जा रहा है. इसका मुख्य कारण लगातार हो रही बारिश और ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होना है. गांव के ज्यादातर लोग कुएं के पेयजल पर आश्रित हैं. डायरिया प्रभावित कुछ घरों में देखा गया कि आंगन में बासी माड़-भात, शिल-पटा और आवारा कुत्तों का आना-जाना होता है जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel