21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : भेलाटांड़ में थमने का नाम नहीं ले रहा है डायरिया, फिर मिले नौ नये मरीज

Dhanbad News : भेलाटांड़ में थमने का नाम नहीं ले रहा है डायरिया, फिर मिले नौ नये मरीज

Dhanbad News : नगर निगम के वार्ड संख्या छह के अंतर्गत आने वाली भेलाटांड़ बस्ती और कसियाटांड़ बस्ती में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला स्वास्थ्य विभाग, टीएसएफ और नगर निगम की संयुक्त टीमें डायरिया पर रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है, बावजूद इसके बुधवार को जांच में डायरिया से पीड़ित नौ नये मरीज पाये गये. उनमें से गंभीर मरीजों को तत्काल टाटा के जामाडोबा अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीजों में भेलाटांड़ हरिजन टोला के चार लोग मानिक कालिंदी (17) रूपाली कुमारी (17), सोम कालिंदी (12) और जीरा देवी (50) शामिल हैं. वहीं, संदीप कालिंदी (19) को फीडर अस्पताल भेलाटांड़ में दाखिल कराया गया है. इसके अलावा 32 वर्षीया सुंदरी देवी, 14 वर्षीय विशाल कालिंदी, दो वर्षीय नागेश्वर कालिंदी तथा कशियाटांड़ बस्ती के 26 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी का इलाज परिजनों द्वारा निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है.

बस्ती में लगा स्वास्थ्य शिविर

नये मरीजों की संख्या बढ़ते ही स्वास्थ्य विभाग ने टीएसएफ की मेडिकल टीम को मौके पर भेजा. डॉ विवेकानंद पात्रा और डॉ. नीतीश नंदी के नेतृत्व में बस्ती में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जहां सैकड़ों ग्रामीणों की जांच की गयी. एएनएम कलावती देवी के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया. हालांकि राहत की खबर यह है कि पूर्व में डायरिया से पीड़ित कई मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. उनमें जीतु महतो और नंदु महतो प्रमुख हैं. लेकिन, अभी भी सात वर्षीय उत्तम कुमार महतो और तीन वर्षीया साक्षी कुमारी का इलाज जामाडोबा अस्पताल में जारी है सोमवार को पीड़ित राजवीर कालिंदी का उपचार झरिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा, 62 वर्षीय सुपोला देवी और 33 वर्षीय टेनिया कालिंदी को टाटा के केंद्रीय अस्पताल जामाडोबा में भर्ती रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel