13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : केलियासोल और निरसा में डायरिया से दो लोगों की मौत, आधा दर्जन आक्रांत

Dhanbad News : केलियासोल और निरसा में डायरिया से दो लोगों की मौत, आधा दर्जन आक्रांत

Dhanbad News : केलियासोल प्रखंड की भुरकुंडाबाड़ी पंचायत के साहेबडांगा आदिवासी टोला में डायरिया से सोनामुनी हेंब्रम (55) की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग पीड़ित हैं. वहीं निरसा प्रखंड की पांड्रा पूरब पंचायत के दिग्घीआड़ बाउरी टोला में बुधवार को मागोनी बाउरी (30) की मौत डायरिया से हो गयी. साहेबडांगा आदिवासी टोला के कई लोग क्षेत्र के विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाजरत हैं, तो कई घर में ही इलाज करा रहे हैं. जानकारी मिलने पर निरसा सीएचसी की टीम गांव पहुंचकर पीड़ित लोगों के इलाज में जुट गयी. मरीजों को ओआरएस का घोल व दवा दी गयी. वहीं गांव में ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया.

स्वास्थ्य विभाग ने आदिवासी टोला के लोगों को बताया उपाय

: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लोगों को इससे बचने के लिए कई उपाय भी बताये. साथ ही जिस दाढ़ी-चुआं से गांव के लोग पानी पीते हैं, उसका सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा गया है. फिलहाल चिकित्सक की टीम गांव में कैंप लगाकर स्थिति पर नजर रखे हुए है. ज्ञात हो कि गांव में निजी कुआं है, लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि दाढ़ी-चुआं का पानी से भोजन अच्छा बनता है. इधर, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि स्वच्छ पेयजल की मांग पूर्व में जनप्रतिनिधियों से की गयी थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. घटना के बाद से गांव के लोगों में भय बना हुआ है. विधायक अरूप चटर्जी ने इस संबंध में सिविल सर्जन से बात कर उचित जांच व चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की बात कही है.

गांव में होती है रॉ-वाटर की सप्लाई

: दिग्घीआड़ बाउरी टोला के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में रॉ-वाटर की सप्लाई होती है. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मागोनी बाउरी ने बासी भोजन किया था, जिस कारण घटना घटी है. मुखिया उज्ज्वल तिवारी ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मृत महिला की दो छोटी बच्चियां हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ज्ञात हो कि आज से दो-तीन वर्ष पूर्व भी वहां डायरिया से लोगों की मौत हो गयी थी.

ग्रामीणों को नसीब नहीं है स्वच्छ पानी

: निरसा सीएचसी के डाॅ बीके सिंह ने कहा कि जिस दाढ़ी-चुआं से लोग पानी पीते हैं, उसका सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा गया है. कहा कि ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए केलियासोल बीडीओ को पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को डायरिया से बचने के लिए पानी उबालकर पीने, ताजा व गरम भोजन करने, बासी व तला हुआ भोजन से परहेज करने, शराब का सेवन नहीं करने, नालों की साफ-सफाई रखने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel