Dhanbad News : डीएवी स्कूल मुगमा प्रबंधन के खिलाफ री-एडमिशन फी लिये जाने के विरोध में अभिभावकों द्वारा दिया जा रहा धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इधर, अभिभावकों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुखिया रोबिन धीवर के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों को किताबें नहीं दी जा रही है. बोला जा रहा है कि जब तक री-एडमिशन नहीं हो जाता है, तब तक किताब नहीं दी जायेगी. पूर्व मुखिया श्री धीवर ने कहा कि डीएवी स्कूल प्रबंधन राज्य के शिक्षा मंत्री के आदेश का भी पालन नहीं कर रहा है. धरना में आरपी शर्मा, पूर्व मुखिया रोबिन धीवर, चंदन दत्ता, शिबू मंडल, श्याम रजक, वंशीधर सिंह, सुदामा राम, देवाशीष गोराईं, सुजीत पांडेय, पप्पू हालदार, राजकुमार रविदास, अजय कुमार, राजू कुमार, दिलीप कुमार झा, नौशाद अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

